नक्सल प्रभावित जिलों के छात्रों को बिना ब्याज के मिलेगा एजुकेशन लोन - CGKIRAN

नक्सल प्रभावित जिलों के छात्रों को बिना ब्याज के मिलेगा एजुकेशन लोन

 


छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों के विद्यार्थियों को तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के लिए ब्याज रहित ऋण देने का फैसला किया है. सरकार ने राज्य के नक्सल प्रभावित जिलों के विद्यार्थियों को तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के लिए ब्याज रहित ऋण देने का फैसला किया है. अधिकारियों ने गुरुवार  को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों के बच्चों को यह ऋण दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इन जिलों में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को 'मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण ब्याज अनुदान योजना' के तहत लाभान्वित करने के निर्देश दिया है और इसके लिए विशेष अभियान चलाने के लिए कहा है. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री साय ने राज्य के अन्य जिलों के कलेक्टरों को भी बच्चों को तकनीकी एवं व्यावसायिक उच्च शिक्षा के लिए एक प्रतिशत के ब्याज दर पर दी जा रही ऋण सुविधा का लाभ दिलाने का निर्देश दिया है. नक्सल प्रभावित जिले बस्तर, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, जशपुर, उत्तर बस्तर कांकेर, कोरिया, नारायणपुर, राजनांदगांव, सरगुजा, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद, बालोद, सुकमा, कोण्डागांव और बलरामपुर जिले के छात्रों को ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा. अधिकारियों ने बताया कि इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए निर्धारित शर्तों में छात्र को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads