छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में टीचर्स की बंपर भर्ती - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में टीचर्स की बंपर भर्ती


स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रबंधन समिति ने जिले के 21 अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संविदा नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती शिक्षण और गैर-शिक्षण दोनों प्रकार के पदों के लिए होगी। छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में टीचर्स भर्ती का विज्ञापन स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किया गया है. 187 टीचर्स की भर्ती की जा रही है. 6 सितंबर ऑनलाइन आवेदन का आखिरी दिन है. छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में टीचर्स की बंपर भर्ती निकाली गई है. टीचर्स बनकर बच्चों का भविष्य गढ़ने वाले अभ्यर्थी 21 अगस्त 2024 से 6 सितबंर 2024 रात 11 बजकर 59 मिनट तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

स्कूल शिक्षा विभाग ने बिलासपुर जिले के 10 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में टीचर्स भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक अभ्यर्थी https:://bilaspur.gov.in की साइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. निर्धारित तिथि और समय के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. टीचर्स भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन ही लिए जा रहे हैं.

अलग-अलग संवर्गों में 187 पदों पर निकली है भर्ती- इस भर्ती के अंतर्गत कुल 187 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। अंव्याख्याता, शिक्षक, सहायक शिक्षक, कंप्यूटर शिक्षक, व्यवयाम शिक्षक और ग्रंथपाल के पद शामिल हैं। हर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और अन्य शर्तों को ध्यान में रखते हुए आवेदन किया जा सकता है।

बिलासपुर के इन आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भर्ती: बिलासपुर के तिफरा, बेलतरा और जयरामनगर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 24-24 पदों पर भर्ती निकाली गई है. इन तीन स्कूलों में सबसे ज्यादा भर्ती होगी. पचपेड़ी में 14, कोटा के करगीकला में 11, डीकेपी कोटा में 10, तिलकनगर बिलासपुर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में 9 पदों पर भर्ती निकाली गई. इसी तरह बाकी के आत्मानंद स्कूलों में संविदा नियुक्ति के लिए टीचर्स के पद जारी किए गए हैं.

बीएड और TET अनिवार्य: टीचर भर्ती के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन इंगलिश मीडियम में होना चाहिए. हिंदी और संस्कृत के लिए इंग्लिश मीडियम अनिवार्य नहीं है. बीएड की उपाधि और टीईटी पास होना अनिवार्य है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads