छत्तीसगढ़ में अमित शाह ने ‘‘पीपुल फॉर पीपल’’ अभियान का किया शुभारंभ - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में अमित शाह ने ‘‘पीपुल फॉर पीपल’’ अभियान का किया शुभारंभ


रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में पीपल फॉर पीपुल अभियान की शुरुआत की है. नवा रायपुर के नए विधानसभा परिसर में इस पेड़ को लगाया गया है. इस कार्यक्रम के तहत एक लाख से अधिक स्थानीय प्रजाति पेड़ छत्तीसगढ़ में लगाए जाएंगे. इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह समेत कई मंत्री और बीजेपी के नेता मौजूद रहे. इसके साथ ही इस मौके पर कई विकास कार्यों की सौगात की गई है. उन्होंने इस मौके पर स्मार्ट सिटी योजना के तहत रेलवे स्टेशन, स्मार्ट रोड, पार्किंग एवं स्मार्ट स्कूल सहित 204.84 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया.  इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की.

पीपल फॉर पीपुल अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में 21 हजार से ज्यादा पीपल के पेड़ लगाए जा चुके हैं. नवा रायपुर अटल नगर में ज्यादा से ज्यादा पीपल के पेड़ लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. जिससे जब भी लोग जिस स्थान पर खड़े हों वहां पर पीपल का पेड़ दिखाई दे. पीपल का पेड़ लगाए जाने से ऑक्सीजन और ताजी हवा में इजाफा होता है. पीपल के पेड़ का गीता में भी जिक्र किया गया है. पीपल का वृक्ष 100 साल से अधिक समय और 24 घंटे तक जीवन बचाने वाला ऑक्सीजन प्रदान करता है. पीपल के पेड़ की खासियत को ध्यान में रखते हुए पीपल फॉर पीपुल कार्यक्रम को एक पेड़ मां के नाम अभियान से जोड़ा गया है. 

एक लाख पौधों के रोपण का लक्ष्य- नवा रायपुर अटल नगर द्वारा ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान अंतर्गत ‘‘पीपुल फॉर पीपल’’ कार्यक्रम में एक लाख से अधिक स्थानीय प्रजाति के बड़े पेड़ रोपे जाएंगे. वर्तमान में 21,000 से अधिक पीपल के वृक्ष लगाये जा चुके हैं. नवा रायपुर अटल नगर का लक्ष्य है कि शहर में किसी भी स्थान पर खड़े होने पर पीपल का वृक्ष दिखाई दे.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads