सीएम साय आज बस्तर से जारी करेंगे महतारी वंदन की 6वीं किस्त - CGKIRAN

सीएम साय आज बस्तर से जारी करेंगे महतारी वंदन की 6वीं किस्त

 


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार बस्तर के दौरे पर पहुंच रहे हैं. इस दौरान सीएम साय यहां पर कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगा. रक्षाबंधन से पहले महतारी वंदन योजना को लेकर छत्तीसगढ़ की साय सरकार महिलाओं को बड़ी खुशी देने जा रही है। आज गुरुवार को महतारी वंदन योजना की 6वीं किस्त सीएम साय बस्तर से जारी करेंगे। इसके साथ ही महतारी वंदन ऐप की भी लॉन्चिंग होगी। ऐप के माध्यम से प्रति माह भुगतान व भुगतान किए गए बैंक खाते की जानकारी होगी।

भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय पांडेय ने बताया कि 01 अगस्त को मुख्यमंत्री बस्तर में रहेंगे. बस्तर में सबसे बड़ा कार्यक्रम महिला सम्मेलन कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में वे शामिल होकर महतारी वंदन योजना की 6वीं किस्त लाभार्थियों को देंगे. साथ ही अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री के प्रवास को देखते हुए तैयारी पूरी कर ली गई है. सीएम प्रवास को देखते हुए सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम बस्तर पुलिस ने कर लिया है.

बस्तर को मिलेगी 8.35 करोड़ की सौगात

इस दौरान मुख्यमंत्री साय 'एक पेड़ मां के नाम' महावृक्षारोपण अभियान के तहत पौधारोपण भी करेंगे. मुख्यमंत्री जिले को 8 करोड़ 35 लाख रुपये से अधिक की राशि विकास के लिए कार्यों की सौगात देंगे. जिसमें दंतेश्वरी कन्या कॉलेज के सामने बनाए गए नए राजस्व कार्यालय परिसर और एसडीएम कार्यालय, जगदलपुर, तोकापाल और लौंहडीगुड़ा के साथ नया तहसील कार्यालय जगदलपुर का जीर्णोद्धार शामिल है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads