छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से , सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से , सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस


छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है.सावन के पहले सोमवार के साथ ही छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है. राज्य विधानसभा के मानसून सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी और यह 26 जुलाई को समाप्त होगी. मानसून सत्र में विपक्षी कांग्रेस कानून-व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को घेरने के लिए तैयार है, जिससे सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. कांग्रेस ने कहा कि वह बिगड़ती कानून व्यवस्था खासकर पिछले महीने बलौदाबाजार शहर में हुई हिंसा के विरोध में 24 जुलाई को राज्य विधानसभा का घेराव करेगी.

सदन में विपक्ष में बैठी कांग्रेस जहां सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है, वहीं सत्ता पक्ष ने विपक्ष के सवालों का जवाब देने की रणनीति बनाई है. कांग्रेस प्रदेश में स्कूल, कानून, स्वास्थ्य व्यवस्था, नक्सल समस्या और आदिवासी हितों समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. इन सभी मुद्दों पर सदन में हंगामा होने की संभावना है.  राजधानी रायपुर में रविवार को एक मीडिया सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रमुख दीपक बैज ने कहा कि विष्णुदेव साय सरकार के पिछले सात महीनों में राज्य की राजधानी में गोलीबारी की चार घटनाएं हुईं. साथ ही अंतरराज्यीय गैंगस्टर छत्तीसगढ़ में अपने पैर पसार रहे हैं.

प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने किया ये दावा

दीपक बैज ने दावा किया कि राज्य में सात महीनों में रेप के 300 मामले, गैंगरेप की 80 घटनाएं और 200 से अधिक हत्याएं दर्ज की गईं. उन्होंने दावा किया कि चाकूबाजी, लूटपाट, डकैती और झपटमारी की अनगिनत घटनाएं हुई हैं. बीजेपी आम आदमी की रक्षा करने में विफल रही है. बैज ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को मजबूत किया था, जबकि बीजेपी सरकार ने महज सात महीनों में इसे बर्बाद कर दिया है.


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads