बस्तर में खुलेगी छत्तीसगढ़ की पहली एडवेंचर स्पोर्टस एकेडमी - CGKIRAN

बस्तर में खुलेगी छत्तीसगढ़ की पहली एडवेंचर स्पोर्टस एकेडमी

 


छत्तीसगढ़ के बस्तर  की नैसर्गिग खूबसूरती का आनंद लेना किसी एडवेंचर से कम नहीं है. यही वजह है कि अब यहां की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन एडवेंचर स्पोर्टस अकादमी खोलने जा रही है. इसके लिए प्रसिद्ध पर्यटक स्थल मेंदरीघूमर को चुना गया है. इस एडवेंचर स्पोर्टस अकादमी के लिए शासन स्तर पर स्वीकृति भी मिल गई है और पहला चरण तैयार करने के लिए 4 करोड़ की राशि भी आने वाली है. बस्तर के मेंदरीघूमर में 7 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली एडवेंचर स्पोर्ट्स अकादमी खोली जाएगी. यह समिति फर्म एंड सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकृत संस्था होगी.

वहीं इसकी कुल लागत साढ़े 7 करोड़ रुपये हैं, इसका संचालन कलेक्टर की अध्यक्षता में एक समिति और उप समिति करेगी. यह समिति फर्म एंड सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पंजीकृत संस्था होगी. बस्तर के कई अनछुए इलाके हैं, जहां पहुंचना किसी एडवेंचर से कम नहीं है. अभी यहां तक पहुंचने के लिए लोग खुद ही जान जोखिम में डालकर पहुंचते हैं .

यहां अकादमी में ट्रेनिंग लेने के बाद ऐसे इलाके के लिए विशेषज्ञ ट्रेनर की टीम भी निकलेगी जो आने वाले समय में इन जगहों पर सेवा देगी और आम लोग सुरक्षित तरीके से पहुंचने में मदद मिलेगी. बस्तर में अनदेखे पर्यटन स्थल की खोज हो सकेगी, यहां से ट्रेनिंग पाकर निकले छात्रों को बस्तर के ऐसे इलाके जहां नैसर्गिग खूबसूरती है. वहां पर यह लोग आने वाले सैलानियों के लिए संस्कृति के हिसाब से हट्स या होम स्टे, टेंट, पहाड़ों के ऊपर कैंपिंग जैसी सुविधा देंगे.

बस्तर के 6 जगहों का किया गया था चयन

इसके साथ ही इन जगहों पर स्थानीय व्यंजन, चेंजिंग रूम, बाथरूम, शौचालय जैसी सुविधा भी मुहैया कराया जाएगा, जिससे रोजगार के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिल सकेगा. बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम से मिली जानकारी के मुताबिक एडवेंचर स्पोर्टस अकादमी के लिए बस्तर के 6 खूबसूरत जगहों को चिन्हाकिंत किया गया था. इन 6 में से किसी एक जगह पर यह अकादमी खोली जानी थी. इस सूची में मिचनार की पहाड़ी, तामड़ा घुमर, मेंदरी घुमर, चित्रकोट, तिरथा और तिरथगढ़ शामिल थे, लेकिन सुगम और बेहतर जगहों के मानकों में मेंदरी घुमर को चुना गया. अब यहां जल्द ही अकादमी खोलने का काम शुरू हो जाएगा.

अब यहां करीब 100 बेड का हॉस्टल भी तैयार होगा, एडवंचर्स अकादमी बस्तर के पर्यटन स्थलों को नया आयाम देगा. अनदेखे पर्यटन केंद्रों से देश दुनिया को रूबरू कराएगा. आने वाले समय में पयर्टकों को सिर्फ चित्रकोट और तिरथगढ़ नहीं, बल्कि और भी खूबसूरत जगहों को सुरक्षित रूप से देखने में मदद मिलेगी. कलेक्टर विजय दयाराम ने कहा कि बस्तर के पर्यटन के क्षेत्र में आने वाले समय में यह अकादमी मील का पत्थर साबित होगा. 


तीन वर्गों में 23 एडवेंचर स्पोर्टस की मिलगी ट्रेनिंग

बस्तर जिले के मेंदरीघूमर में साढ़े 7 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली एडवेंचर स्पोर्ट्स अकादमी में लेंड बेस ट्रेकिंग, वाल क्लायमींग,एटीवी मोटर रायडिंग, रीवर कासींग, ब्रीज बर्मा राक क्लायमींग/रेपलींग , रोप कास हाई/लो जीप लाईन ट्रेकिंग, केम्पनींग, वाटर बेस ट्रेनिंग, वाटर पैरासिंलीगं बोटिंग, क्याकिंग केनोइंग, राफटिंग, वाटर/जेट स्की नौकायान, वाटर ट्रम्पोलीन, बोट पैरासेलीग, एयर बेस ट्रेनिंग, पैरासिंलीगं, पैराग्लायडींग, पैरामोटर, फ्लाईंग फाक्स एक्टीवीटी, हॉट एयर बेलून ट्रीक फ्लाई को शामिल किया गया है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads