छत्तीसगढ़ से कौन होगा मोदी सरकार में मंत्री, जानिए कौन किससे है बेहतर ?
छत्तीसगढ़ मेें विधानसभा की तरह लोकसभा में भी भाजपा ने अपना झंडा गाड़ दिया है। 11 में से 10 सीटों पर भाजपा ने अपना परचम लहरा दिया है। कांगे्रस अपनी एक सीट बचाने में कामयाब रही। बाकी सीट में कांगे्रस के पूर्व मंत्रीयों ने अपनी साख भी बचा नहीं पाई। सरगुजा से लेकर बस्तर तक बीजेपी की आंधी चली. इस आंधी में कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गजों का खेमा भी उड़ गया, सिर्फ चरणदास महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत का तंबू आंधी के बीच कोरबा की जमीन पर गड़ा रहा.इ स प्रदर्शन के बूते कांग्रेस छत्तीसगढ़ में अपनी लाज बचाने में कामयाब हो गई. नहीं तो छत्तीसगढ़ का हाल भी मध्यप्रदेश की तरह होता.जहां कांग्रेस का खाता भी ना खुल सका. ऐसे में अब छत्तीसगढ़ के सांसदों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने की चर्चाएं जोरों पर है. बता दें कि मोदी 3.0 की शपथ ग्रहण 9 जून को होने वाला है। इस बार मोदी मंत्रीमंडल में छत्तीसगढ़ से किसे जिम्मेदारी मिल सकती है यह चर्चा अब शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 11 में से 10 सीटें जीतकर केंद्रीय मंत्रिमंडल में अपनी भागीदारी का दावा मजबूत किया है. ऐसे में अब सांसदों के बीच इस बात की चर्चा जोरों पर है कि प्रदेश के सांसदों में से इस बार किसी को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. छत्तीसगढ़ के तीन कद्वावर नेता एवं सांसद इस रेस में आगे चल रहे है। जिसमें पहला नाम बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल एवं संतोष पांडे का है जो इस इस रेस में आगे चल रहे है। बता दें कि साय मंत्रीमंडल में भी इस बार बदलाव होने वाले है। अभी 2 मंत्रीयों का पद खाली है।
बृजमोहन अग्रवाल-छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेताओं में से एक बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर अपनी अहमियत साबित की है. इस बार 5 लाख से ज्यादा वोटों से रायपुर लोकसभा सीट पर जीत हासिल कर उन्होंने केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की दावेदारी पेश की है. बृजमोहन के रहते रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट किसी भी दल के लिए चुनौती बनी रही.मौजूदा समय में भी बृजमोहन रायपुर दक्षिण विधानसभा से विधायक रहते हुए ही चुनाव लड़ा.लोकसभा चुनाव में बृजमोहन ने रिकॉर्ड मतों से विजय पताका फहराया. बृजमोहन की बड़ी जीत ने उन्हें प्रदेश की ओर से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने का मौका दिया है.
विजय बघेल- दुर्ग सांसद विजय बघेल की भी किस्मत इस बार चमक सकती है. विजय बघेल ने भारी मतों से अपने प्रतिद्वंदी को हराया.विजय बघेल ने विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का संकल्प पत्र तैयार करने में बड़ी भूमिका निभाई थी. इसके साथ ही साथ पाटन विधानसभा से पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ चुनाव लड़ा,लेकिन हार गए. बीजेपी ने विजय बघेल की मेहनत को देखते हुए लोकसभा चुनाव में उन पर फिर से भरोसा जताया.जिसमें विजय बघेल ने निराश नहीं किया.विजय बघेल लगातार दूसरी बार सांसद बनकर दिल्ली पहुंचे हैं.ऐसे में उनकी दावेदारी भी मंत्रीपद के लिए मजबूत है.
संतोष पाण्डेय- इस लिस्ट में तीसरा नाम संतोष पाण्डेय का है. संतोष पाण्डेय ने कांग्रेस के सबसे बड़े लीडर भूपेश बघेल को राजनांदगांव लोकसभा सीट से पटखनी दी है. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में राजनांदगांव जिले में शामिल विधानसभाओं में कांग्रेस को बड़ी लीड मिली थी.शायद यही वजह रही कि भूपेश बघेल को राजनांदगांव से चुनाव लड़वाया गया.चुनाव से पहले भूपेश बघेल ने अपने जोरदार प्रचार से सभी का ध्यान खींचा था.लेकिन जब परिणाम आए तो संतोष पाण्डेय ने बाजी मार ली थी.संतोष पाण्डेय दूसरी बार राजनांदगांव लोकसभा सीट से सांसद बने हैं.लिहाजा उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में संतोष पाण्डेय को भी जिम्मेदारी मिल सकती है.
अब देखना यह है कि मोदी 3.0 में छत्तीसगढ़ के किस सांसद को जगह मिलती है। किसे मोदी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। अभी यह फैसला होना बाकी है। जिसकी चर्चा बड़ी जोर-शोर से चल रही है।