छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री 8 जून को सुकमा में हो चुकी है. बावजूद इसके मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में उमस भरी गर्मी महसूस की जा रही है. छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री के बाद भी प्रदेशवासियों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के बीच मानसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहतभरी की खबर है। एक-दो दिन में बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं अगले तीन-चार दिनों तक गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की चेतावनी दी है. 15 जून तक मानसून के मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ तक पहुंचने की संभावना है. रायपुर मौसम विभाग ने आने वाले 3 दिनों तक इसी तरह के तापमान रहने की संभावना जताई है. अगले 48 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बारिश की गतिविधि पर अड़ंगा लगाने वाला मराठवाड़ा का चक्रवाती घेरा समाप्त होने से मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है।
मानसून की एंट्री के बाद भी छत्तीसगढ़ के लोग गर्मी से परेशान
Wednesday, June 12, 2024
Edit
छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री 8 जून को सुकमा में हो चुकी है. बावजूद इसके मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में उमस भरी गर्मी महसूस की जा रही है. छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री के बाद भी प्रदेशवासियों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के बीच मानसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहतभरी की खबर है। एक-दो दिन में बारिश की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं अगले तीन-चार दिनों तक गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की चेतावनी दी है. 15 जून तक मानसून के मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ तक पहुंचने की संभावना है. रायपुर मौसम विभाग ने आने वाले 3 दिनों तक इसी तरह के तापमान रहने की संभावना जताई है. अगले 48 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बारिश की गतिविधि पर अड़ंगा लगाने वाला मराठवाड़ा का चक्रवाती घेरा समाप्त होने से मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है।
तीन संभागों में बरसेंगे बादल - आज बुधवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश की कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। कई जगहों पर ओले गिरने के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना बताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, बस्तर, रायपुर और दुर्ग संभाग में बारिश के आसार हैं। यह मौसम अगले 5 दिनों तक जारी रहेगा। बीते दिनों मंगलवार को प्रदेश के एक दो जगह पर हल्की मध्यम बारिश दर्ज की गई है। साथी कोरबा को शामिल 12 जिलों में बारिश के मुख्य आंकड़े भी दर्ज किया गया है।
Previous article
Next article