भारत ने 17 साल बाद जीता टी20 वर्ल्ड कप खिताब, विराट कोहली, रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप से संन्यास का किया ऐलान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के जीत के जश्न में पूरा देश डूबा हुआ है. भारत ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप का अपना दूसरा खिताब जीत लिया है. भारत को एमएस धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया था. अब एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका को मात देकर भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन बन गई है. इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए. भारत से मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रनों पर ढेर हो गई और 7 रनों से मैच हार गई. इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली रहे हैं.
भारत ने 11 साल बाद ट्रॉफी का सूखा खत्म करते हुए रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इस जश्न के साथ भारतीय फैंस को एक-एक करके दो झटके लगे है. भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया. इससे पहले विराट कोहली ने वर्ल्ड कप के फाइनल को अपने टी20 करियर का आखिरी मैच बताकर संन्यास का ऐलान किया था. उसके कुछ देर बाद ही रोहित शर्मा ने यह ऐलान कर दिया. आईसीसी और बीसीसीआई ने दोनों के टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने की जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर की है. रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास लेते हुए कहा, 'यह मेरा आखिरी मैच भी था. संन्यास लेने इससे बेहतर समय नहीं हो सकता. मैं ट्रॉफी को बुरी तरह चाहता था. इसे शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है. मैं यही चाहता था और ऐसा ही हुआ. मैं अपने जीवन में इसके लिए बहुत बेताब था. खुशी है कि इस बार हमने इसको पा लिया है'.
भारत की पारी - (176/7)
भारत के लिए पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और विराट कोहली ने की और रोहित (9), ऋषभ पंत (0) और सूर्यकुमार यादव (3) रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद अक्षर पटेल (47) विराट कोहली ने 59 गेदों में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 76 रनों की पारी खेलकर टीम के स्कोर 176 रनों तक पहुंचाया. साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज और एनरिक नोर्टजे ने 2-2 विकेट हासिल किए. ये टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 173 रन बनाए थे.
साउथ अफ्रीका की पारी - (169/8)
साउथ अफ्रीका के लिए पारी की शुरुआत क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स आए. भारत को दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने हेंड्रिक्स को 4 रनों के स्कार पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर एडन मार्कराम को 4 रन के निजी स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कर दिया. अफ्रीका को तीसरा झटका अक्षर पटेल ने ट्रिस्टन स्टब्स (31) को बोल्ड कर दिया.
इसके बाद क्विंटन डी कॉक को अर्शदीप सिंह ने 39 रनों के निजी स्कोर पर कुलदीप यादव के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने 52 रनों की पारी खेल भारत के हाथों से मैच छीनने की पूरी कोशिश की लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और क्लासेन (52) और डेविड मिलर 21 को आउट कर भारत को मैच में वापस ला दिया. साउथ अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन ने 2, केशव महाराज ने 2, कगिसो रबाडा ने 4 और एनरिक नोर्टजे ने 1 रन बनाया.