प्रियंका गांधी का आज छत्तीसगढ़ दौरा: चिरमिरी में लेंगी चुनावी सभा
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में 7 मई को 7 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इस क्रम में बीजेपी और कांग्रेस नेताओं का लगातार दौरा हो रहा है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ही इस सीट पर जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरबा पहुंचे और चुनावी सभा की. शाह के दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के दौरे पर पहुंची हैं. चिरमिरी में प्रियंका गांधी ज्योत्सना महंत के लिए चुनाव प्रचार कर रही हैं. कोरबा लोकसभा सीट इस समय कांग्रेस के पास है. यहां से सिटिंग एमपी ज्योत्सना महंत है. लोकसभा चुनाव 2024 में भी कांग्रेस ने ज्योत्सना महंत को ही मैदान में उतारा है. ज्योत्सना की टक्कर भाजपा की सरोज पांडेय से हैं. सरोज पांडेय की गिनती छत्तीसगढ़ भाजपा के बड़े नेताओं में गिनी जाती हैं.
इससे पहले प्रियंका गांधी ने कांकेर और राजनांदगांव में दूसरे चरण के प्रचार के लिए चुनाव प्रचार प्रसार किया था। राजनांदगांव जिले के ग्राम मोहड़ और बालोद जिले के हथौद में चुनावी सभाएं ली थीं। इस दौरान वो आक्रामक तेवर में दिखी थीं। बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि पीए मोदी और बीजेपी नेता रोजगार और महंगाई पर बात नहीं करते। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मंच पर आते हैं, लेकिन जनता के बीच गांव में नहीं जाते। उनके घरों में नहीं जाते। महंगाई में जनता कैसे जी रही है। इंदिरा जैसी बड़ी नेता आपके घरों में गई थीं। मैं भी छोटे-छोटे गांव में जाती हूं, उत्तर प्रदेश के कोने-कोने में गई। भाजपा नेता कहते हैं कि पीएम मोदी से बड़ा इस दुनिया में कोई नेता नहीं है। वह एक चुटकी में दुनिया का कोई भी जंग बंद करवा सकते हैं, तो अपने देश में महंगाई कम क्यों नहीं की? बेरोजगारी खत्म क्यों नहीं की? महिलाओं की मदद क्यों नहीं की? हाथरस, उन्नाव और मणिपुर को देखिए , वहां क्या हुआ। महिलाओं के साथ पूरे देश के सामने उसके साथ अत्याचार हुआ। इस मामले में मोदी ने अपना मुंह क्यों फेर लिया?