छत्तीसगढ़ में हुआ 73 फीसदी मतदान, दोनों ही दल अपनी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव सम्पन्न हो गया है। इस दौरान वोटर्स में मतदान को लेकर काफी उत्साह दिखा. बीजेपी-कांग्रेस ने जीत का दावा किया है. छत्तीसगढ़ में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. पूरे 11 लोकसभा सीटों पर इस बार मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है. खासकर नक्सल प्रभावित बस्तर में पिछले सालों की तुलना में इस साल जोरशोर से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. मतदान खत्म होने के बाद दोनों ही प्रमुख पार्टियां अपनी अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे है। जहां बीजेपी मादी की गारंटी को लेकर आश्वस्त है वहीं कांगे्रस नारी न्याय योजना के तहत प्रति वर्ष महिलाओं को 1 लाख रूपये देने का वादा कर फार्म भरवाने को लेकर अपनी जीत की दावा कर रहे है। अब देखना यह है कि मोदी की गारंटी जीतती है या कांगे्रस अपनी भरोसा जताने में कामयाब होते है। अब यह 4 जून को ही पता चलेगा।
इस बार छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर 73 फीसदी मतदान हुआ. बताया जा रहा है कि यह वोटिंग फीसदी और बढ़ सकता है, तेज धूप और भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं ने मतदान को लेकर जागरूकता दिखाई और बढ़-चढ़कर मतदान किया. तीसरे चरण में 7 मई को प्रदेश की बाकी बची सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ और उसी दिन देर शाम मतदान दल वापस लौट गए. कुछ जगहों पर अपनी मांगों को लेकर मतदाताओं ने चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया था और इसको लेकर प्रदर्शन भी हुआ. हालांकि प्रशासन के मनाने पर यहां पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया.
पहले चरण में बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाके में हुए मतदान में कुछ जगहों पर नक्सलियों के दहशत की वजह से कम मतदान हुआ. तेज धूप और भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं ने मतदान को लेकर जागरूकता दिखाई और बढ़ चढ़कर मतदान करने पहुंचे.
मोदी सरकार के खिलाफ जनता का फूटा गुस्सा
छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि जिस प्रकार मतदान फीसदी इस लोकसभा चुनाव में बढ़ा है, उससे माना जा सकता है कि मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल की विफलताओं से जनता का गुस्सा फूट पड़ा है. इसलिए जनता ने कांग्रेस को बढ़-चढ़कर मतदान किया है.
दीपक बैज ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बीजेपी से ज्यादा सीट लाएगी. उन्होंने कहा कि पूरे देश में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन 350 से ज्यादा सीटें लाएगी.
छत्तीसगढ़ मोदी लहर करेगी काम
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने दावा किया कि पूरे देश में मोदी की लहर है. छत्तीसगढ़ में भी मोदी की लहर जरूर काम करेगी. उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी और तेज धूप के बावजूद मतदाताओं ने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया है. बीजेपी ने जो 400 पार का नारा दिया है वह जरुर सफल होगा और छत्तीसगढ़ में भी पूरे 11 के 11 सीटों पर जीत हासिल करेगी और छत्तीसगढ़ कांग्रेस से मुक्त होगी.