खेल/सेहत
एमएस धोनी आईपीएल में अभी तक 257 मैच खेल चुके हैं। वह इस लीग में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं। एमएस धोनी इस दौरान 149 जीते हुए मैचों का हिस्सा रहे हैं। अगर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में सीएसके की टीम जीत जाती है तो ये एमएस धोनी की 150वीं जीत होगी। इसी के साथ वह आईपीएल के इतिहास में 150 मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में अभी तक कोई भी खिलाड़ी एमएस धोनी के पास नहीं पहुंच पाया है।
आईपीएल में इतिहास रचने की दहलीज पर धोनी
Tuesday, April 23, 2024
Edit
एमएस धोनी आईपीएल में अभी तक 257 मैच खेल चुके हैं। वह इस लीग में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं। एमएस धोनी इस दौरान 149 जीते हुए मैचों का हिस्सा रहे हैं। अगर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में सीएसके की टीम जीत जाती है तो ये एमएस धोनी की 150वीं जीत होगी। इसी के साथ वह आईपीएल के इतिहास में 150 मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में अभी तक कोई भी खिलाड़ी एमएस धोनी के पास नहीं पहुंच पाया है।
आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी
एमएस धोनी - 149 जीत
रोहित शर्मा - 133 जीत
रवींद्र जडेजा - 132 जीत
दिनेश कार्तिक - 123 जीत
सुरेश रैना - 122 जीत
आईपीएल में एमएस धोनी के आंकड़े
एमएस धोनी आईपीएल में अभी तक कुल 257 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 39.46 की औसत से 5169 रन बनाए हैं। जिसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं। एमएस धोनी आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से एक भी हैं। उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है। वह साल 2008 से ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं।
Previous article
Next article