छत्तीसगढ़
राजनांदगांव लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के पक्ष में प्रचार करने बीजेपी के स्टार प्रचारक यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कुमरदा पहुंचे उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस और भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला . योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ तो आराध्य श्रीराम का ननिहाल है, माता कौशल्या का मायका है, मै यहां आया हूं। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ को पहचान दिलाने का काम किया है, आयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई। योगी आदित्यनाथ ने कहा, "भूपेश बघेल ने अपने शासन काल में गोबर घोटाला, शराब घोटाला कर डाला. घोटाला कर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. लव जिहाद की घटना को पूरी छूट दे दी गई थी. भूपेश बघेल ने 18 लोगों को आवास से वंचित किया था. भुवनेश्वर साहू ने लव जिहाद का विरोध किया था. यहां की जनता ने भुवनेश्वर साहू को याद करते हुए उनके पिता ईश्वर साहू को विधायक बनाया और श्रद्धांजलि दी." योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर भाजपा सरकार में बना। कांग्रेस सरकार अयोध्या में ये काम नहीं करा सकती थी, राम मंदिर नहीं बना पाई कांग्रेस। योगी आदित्यनाथ ने कहा की कांग्रेस के लोग कहते थे राम हैं ही नहीं।
राजनांदगांव में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भरी हुंकार
Sunday, April 21, 2024
Edit
राजनांदगांव लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के पक्ष में प्रचार करने बीजेपी के स्टार प्रचारक यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ कुमरदा पहुंचे उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस और भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला . योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ तो आराध्य श्रीराम का ननिहाल है, माता कौशल्या का मायका है, मै यहां आया हूं। बीजेपी ने छत्तीसगढ़ को पहचान दिलाने का काम किया है, आयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई। योगी आदित्यनाथ ने कहा, "भूपेश बघेल ने अपने शासन काल में गोबर घोटाला, शराब घोटाला कर डाला. घोटाला कर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. लव जिहाद की घटना को पूरी छूट दे दी गई थी. भूपेश बघेल ने 18 लोगों को आवास से वंचित किया था. भुवनेश्वर साहू ने लव जिहाद का विरोध किया था. यहां की जनता ने भुवनेश्वर साहू को याद करते हुए उनके पिता ईश्वर साहू को विधायक बनाया और श्रद्धांजलि दी." योगी आदित्यनाथ भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर भाजपा सरकार में बना। कांग्रेस सरकार अयोध्या में ये काम नहीं करा सकती थी, राम मंदिर नहीं बना पाई कांग्रेस। योगी आदित्यनाथ ने कहा की कांग्रेस के लोग कहते थे राम हैं ही नहीं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा की छत्तीसगढ़ में डॉ. रमन सिंह ने एक रूपये किलो में चावल दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दे रहे हैं। 60 करोड़ लोगों को 5 लाख का स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। भूपेश बघेल ने लोगों को आवास से वंचित किया था। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने युवाओ के हाथ पर बंदूक पकड़ा दिया। छत्तीसगढ़ में नक्सल वाद पनपा।
जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने कहा है देश को बड़ी ताकत बनाना है, आत्मनिर्भर भारत बनाना है, ग्लोबल भारत बनाना है।कांग्रेस समस्या देती है, भारतीय जनता पार्टी समस्या का समाधान करती है। सीएम योगी ने पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने की लोगों से अपील की है।
Previous article
Next article