छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदाताओं में गजब का उत्साह, वोटर्स के दम से खिले नेताओं के चेहरे
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल 26 अप्रैल को खत्म हो गया। दूसरे चरण के चुनाव में प्रदेश में लोगों में काफी उत्साह था। यहां तक की दुल्हा और दूल्हन भी शादी की रस्म को दरकिनार करके पहले वोट डालने के लिए लाईन में लगे थे फिर शादी और सगाई की रस्म को पूरा किया। इससे पता चलता है कि इस बार लोकसभा चुनाव में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत छत्तीसगढ़ में कुल तीन सीटों पर मतदान हुआ. जिसमें कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा को मिलाकर कुल तीन सीटों पर 73 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई. मतदान के दौरान वोटर्स का जमकर उत्साह देखा गया. इन तीनों सीटों पर सबसे ज्यादा वोटिंग कांकेर में हुई. प्रदेश में 19 अप्रैल को बस्तर में पहले चरण के मतदान के बाद 26 अप्रैल को इन तीन सीटों की वोटिंग को लेकर वोटर्स में जबरदस्त उत्साह देखा गया. सुबह से ही मतदान के लिए लोगों की लंबी लंबी लाइने मतदान केंद्र के बाहर लगी रही. हर उम्र के वोटर्स ने लोकतंत्र के इस पर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. दूसरे चरण की वोटिंग में कुल 41 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया. जिसमें राजनांदगांव से मौजूदा सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, सरोज पांडेय, आदि शामिल हैं. छत्तीसगढ़ में तीन सीटों पर शाम 6 बजे तक कुल मतदान 73.5 प्रतिशत मतदान हुआ है. कांकेर सीट पर 74.60 प्रतिशत, महासमुंद में 71.13 प्रतिशत और राजनांदगांव में 73.48 प्रतिशत मतदान हुआ
बता दें कि प्रदेश में कांकेर लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी के भोजराज नाग और कांग्रेस के बीरेश ठाकुर के बीच है. दोनों प्रत्याशियों ने मतदान शुरू होने के चंद घंटे के अंदर अपने-अपने मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कांकेर के अंतागढ़ में भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग और उनकी पत्नी ने वोट का प्रयोग किया. भोजराग आदिवासी बैगा समुदाय से आते हैं. बीरेश ठाकुर कांग्रेस की तरफ से कांकेर लोकसभा सीट पर सबसे अमीर प्रत्याशी रहे.
प्रदेश में राजनांदगांव लोकसभा सीट जो कि पूर्व मुख्यमंत्री के प्रत्याशी बनने पर हाईप्रोफाईल सीट मानी जा रही है उस पर बीजेपी के संतोष पांडेय और कांग्रेस के भूपेश बघेल के बीच मुख्य मुकाबला है. राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में मानपुर-मोहला विधानसभा क्षेत्र में मतदान दोपहर 3 बजे समाप्त हो गया. सात अन्य विधानसभा क्षेत्र में मतदान शाम 6 बजे समाप्त हुआ. विधानसभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कवर्धा शहर में वोट डाला. जबकि भाजपा उम्मीदवार संतोष पांडे और उनकी पत्नी ने राजनांदगांव के सहसपुर-लोहारा में मताधिकार का प्रयोग किया. राजनांदगांव लोकसभा सीट के टेडेसरा गांव में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई. जिसके बाद राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने बीजेपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भाजपा डराने-धमकाने के लिए गुंडों का इस्तेमाल कर रही है. इन आरोपों पर बीजेपी की तरफ से पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने पलटवार किया और आरोपों को खारिज किया.
वहीं प्रदेश के महासमुंद लोकसभा सीट के 9 संवेनशील मतदान केंद्रों जिसमें बिंद्रानवागढ़ मतदान केंद्र भी शामिल है. यहां दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआ. जबकि महासमुंद की अन्य सीटों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग हुई. महासमुंद लोकसभा सीट पर बीजेपी की प्रत्याशी कुमारी चौधरी का मुकाबला कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू से है. इस बीच महासमुंद लोकसभा सीट के गरियाबंद जिले से एक दुखद खबर आई. यहां चुनाव ड्यूटी में शामिल मध्यप्रदेश सशस्त्र बल के एक जवान ने खुदकुशी कर ली. उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली. गरियाबंद के एक सरकारी स्कूल के मतदान केंद्र में उसने यह कदम उठाया।
प्रदेश के तीनों सीटों पर चुनाव के कई रंग देखने को मिले। इन तीन लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव में कांकेर लोकसभा सीट के सिवनी गांव में एक मतदान केंद्र पर शादी की रस्मों के बीच दूल्हा-दुल्हन वोट डालने पहुंचे. यहां मतदान केंद्र को शादी के मंडप की तरह सजाया गया था. और बहुत सारी जगहों पर ऐसी ही नजारा देखने को मिला। कई मतदान केंद्रों को छत्तीसगढ़ की संस्कृ ति को ध्यान में रखते हुए सजाया गया था।