छत्तीसगढ़ दौरे पर प्रियंका गाँधी, राजनांदगांव और कांकेर में जनसभा को करेगी संबोधित…
छत्तीसगढ़ में अब हाईप्रोफाईल सीटों पर प्रचार घमासान हो गया है। लोकसभा के चुनाव प्रचार में कांगे्रस अब कमर कस ली है। अब स्टार प्रचारक अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार में कूद गये है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद अब राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की सभाओं की तैयारी है. प्रियंका प्रदेश की दो लोकसभा सीटों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी. कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में उनके चुनावी दौरे को लेकर हरी झंडी मिल गई है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अब 21 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर पहुंचेंगी. 21 अप्रैल को वे राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल और कांकेर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी बीरेश ठाकुर के पक्ष में चुनावी सभाएं लेंगी. इसके पहले प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं 21 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी छत्तीसगढ़ पहुंच रहे है जहां भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडे के पक्ष में चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे वहीं कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के लिए प्रियंका गांधी भी इसी दिन एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगी. दोनों दल आमसभा की तैयारी को लेकर पूरी ताकत के साथ जुटे हुए हैं. बस्तर लोकसभा क्षेत्र में राहुल गांधी की सभा के बाद कांकेर में प्रियंका गांधी का दौरा तय किया गया है. जानकारी के मुताबिक दूसरे चरण की सीटों में प्रियंका पहले राजनांदगांव में आमसभा कर सकती हैं. हालांकि इसे लेकर अभी संगठन निर्णय कर रहा है। छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा का चुनाव हो रहा है. पहले चरण का बस्तर में मतदान हो चुका है. दूसरे चरण में हाई प्रोफाइल सीट राजनांदगांव के साथ साथ महासमुंद और कांकेर में मतदान 26 अप्रैल को होगा. वहीं कांग्रेस आलाकमान ने राजनांदगांव सीट से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मैदान में उतारा है. भूपेश बघेल के लिए प्रचार करने खुद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आ रही हैं. 21 अप्रैल को डोंगरगांव में प्रियंका गांधी का चुनावी सभा होगी. कांग्रेस की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है. डोंगरगांव के मोहड़ में होने वाली सभा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
प्रदेश में प्रियंका गांधी की सभा को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।डोंगरगांव के मोहड़ में होने वाली सभा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साह में हैं. राजनांदगांव सीट इस बार देश के उन हॉट सीटों में से एक है जिसपर सबकी नजर रहने वाली है. राजनांदगांव सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में दुर्ग के पाटन सीट से विधायक बघेल का मुकाबला सिटिंग सांसद संतोष पांडे से है.
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में 2024 के लोकसभा चुनाव में राजनांदगांव सीट हाईप्रोफाईल सीट बन गया है. कांग्रेस आलाकमान ने सबको चौंकाते हुए पाटन से विधायक चुने गए भूपेश बघेल को मैदान में उतारा. नाम का ऐलान होते ही भूपेश बघेल अपने चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में पहली बार प्रियंका गांधी की सभा होने वाली है. राजनांदगांव लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है. यहां 26 अप्रैल को यहां वोट डाले जाएंगे.