राजनांदगांव से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय ने भरा नामांकन - CGKIRAN

राजनांदगांव से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय ने भरा नामांकन


 लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन भरने का आज आखिरी दिन भाजपा उम्मीद्वार संतोष पाण्डे ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बिष्णु देव साय और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष उनके साथ रहे। संतोष पांडेय के नामांकन के दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा, अरुण साव भी मौजूद रहे. बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल राजनांदगांव लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार है. मंगलवार को भूपेश बघेल ने राजनांदगांव लोकसभा सीट से नामांकन भरा. रैली और सभा करने के बाद पूर्व सीएम बघेल कलेक्ट्रेट पहुंचे और नामांकन भरा. भूपेश बघेल के साथ छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और कांग्रेस विधायक मौजूद रहे. छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव लोकसभा सीट हाईप्रोफाईल सीट हो गई है सबकी निगाहें इस सीट पर गड़ी हुई है। यहां पूर्व सीएम की जंग भाजपा के वर्तमान सांसद संतोष पांडे से है राजनांदगांव लोकसभा सीट में 8 विधानसभा आते हैं. जिसमें राजनांदगांव, डोंगरगढ़, खुज्जी, डोंगरगांव, मोहला मानपुर खैरागढ़, कवर्धा, पंडरिया शामिल है. इन 8 लोकसभा सीटों में 5 सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं. 3 विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है. विधानसभा सीटों के लिहाज से देखे तो यहां कांग्रेस की बढ़त है. भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह राजनांदगांव से विधायक हैं.

बता दें कि वर्ष 2009 से राजनांदगांव लोकसभा सीट पर भाजपा का कब्जा है। यहां पांच विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के कब्जे के बावजूद राजनांदगांव लोकसभा सीट छत्तीसगढ़ गठन के बाद से लगातार बीजेपी के कब्जे में ही रही. लोकसभा चुनाव 2009 में भाजपा के मधुसूदन यादव ने 54.7 प्रतिशत वोटों से जीत दर्ज की और सासंद बने. यादव को 437721 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस के देवव्रत सिंह को 318647 वोट मिले और हार का सामना करना पड़ा. साल 2014 लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव विधायक रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह यहां से चुनाव लड़े और सांसद बने. अभिषेक सिंह को 643473 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर वर्मा को इस चुनाव में 407562 वोट मिले. इनका वोट प्रतिशत 35.56 प्रतिशत रहा. लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने संतोष पांडे को मैदान में उतारा. वहीं कांग्रेस ने भोलाराम साहू को उम्मीदवार बनाया. संतोष पांडे को 662387 वोट मिले जबकि कांग्रेस के भोलाराम साहू को 550421 वोट मिले. 8.69 प्रतिशत वोटों के अंतर से भाजपा को जीत मिली. लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर भाजपा ने संतोष पांडे पर भरोसा जताते हुए उन्हें ही उम्मीदवार बनाया.अब देखना यह है कि इस बार भाजपा का पलड़ा भारी रहता है या पूर्व सीएम भूपेश बघेल इस सीट से बाजी मारते है। 


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads