क्रिकेटर जिन्होनें साल 2023 में क्रिकेट को कहा अलविदा!
साल 2023 में कई स्टार खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया। किसी भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के लिए क्रिकेट का मैदान छोड़ना काफी मुश्किल होता है। कुछ खिलाड़ियों ने बढ़ती उम्र के कारण खेलना छोड़ा तो कई खिलाड़ियों को मौके न मिलने के कारण इस खेल को अलविदा कहना पड़ा।आज हम इन्हीं क्रिकेटरों के बारे में बात करेंगें. जिन्होंने साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. लिस्ट में अंबाती रायुडू, मुरली विजय जैसे खिलाड़ी शामिल हैं
अंबाती रायुडू ने साल 2023 के आईपीएल फाइनल के बाद भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था. रायुडू ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह आईपीएल के 16वें सीज़न के बाद आईपीएल छोड़ देंगे. क्रिकेट से दूर रायुडू पिछले हफ्ते गुरुवार को आंध्रप्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी (YSRCP) पार्टी में शामिल हुए.
हरियाणा पुलिस में डीएसपी पद पर कार्यरत जोगिंदर शर्मा ने साल 2023 में फरवरी के महीने में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था. 2007 के टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच था. ऐसे में पारी का 20वां ओवर फेंकना किसी के लिए आसान नहीं रहने वाला था. तब कप्तान एमएस धोनी ने तेज गेंदबाज जोंगिदर का रुख किया था. जोगिंदर ने तीसरी गेंद पर मिस्बाह उल हक को आउट कर भारत को पहला टी20 विश्व कप जिताया था.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर मुरली विजय ने साल 2023 में 30 जनवरी को क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी थी. भारत की तरफ से टेस्ट, वनडे और टी20 में खेलने के अलावा उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स के लिए भी खेला.
एलेक्स हेल्स इंग्लैंड के सबसे विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों में से एक एलेक्स हेल्स ने 4 अगस्त 2023 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था. उन्होंने इंग्लैंड के लिए सभी फोर्मट्स में 156 मैच खेले थे.
स्टुअर्ट ब्रॉड दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने 16 साल लंबे करियर को एशेज 2023 के आखिरी टेस्ट के साथ विराम दिया. उनके नाम कुल 847 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं. वह 604 विकेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की फेहरिस्त में दूसरे स्थान पर हैं.
एरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच ने इस साल फरवरी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. ऑस्ट्रेलिया के सबसे शानदार व्हाईट-बॉल फॉर्मेट के बल्लेबाजों में से एक फिंच ने 100 से ज्यादा वनडे और T20I खेले.
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज सुनील नरेन ने भी इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। हालांकि, वह टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे। वह आखिरी बार वेस्टइंडीज की जर्सी में 2019 में भारत के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलते हुए नजर आए थे।नरेन ने वनडे में 65 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने 92 विकेट अपने नाम किए हैं।51 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 52 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 6 टेस्ट में कुल 21 विकेट चटकाए।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे और टी-20 अंतर्राष्ट्रीय खेल चुके मनोज तिवारी ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से सन्यास की घोषणा की। मनोज तिवारी ने 3 अगस्त को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए रिटायरमेंट की जानकारी दी।