खेल/सेहत
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कभी भी किया जा सकता है. टी20 विश्व कप के लिए चयन को लेकर काफी चर्चा चल रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव शीर्ष क्रम में होंगे, जबकि मध्यक्रम में ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को जगह मिलेगी। अजीत अगरकर की अगुआई वाला चयन पैनल विश्व कप के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों के नाम पर कभी भी मोहर लगा सकता है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की कप्तानी तो रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे लेकिन टीम का उपकप्तान कौन होगा इसको लेकर सवाल बना हुआ है. पंत दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में घायल होने से पहले भारतीय टीम के उपकप्तान रह चुके हैं। पंत ने जून 2022 में दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम की कमान भी संभाली है। माना जा रहा है कि पंत टी20 विश्व कप के लिए विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद हैं। पंत को उपकप्तान बनना इतना आसान फैसला नहीं होगा क्योंकि हार्दिक पांड्या भी इस दौड़ में शामिल हैं। हार्दिक का आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर विफल रहना उनके लिए खतरे की घंटी है और पंत का इसी का फायदा मिलता दिख रहा है। हालांकि, क्या वह उपकप्तान बनेंगे, इस पर चर्चा चल रही है। एक रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई और चयनकर्ता इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को टीम इंडिया का उपकप्तान बना सकता है. जबकि टीम में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद रह सकते हैं. आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल के लिए विश्व कप के दरवाजे लगभग बंद माने जा रहे हैं। तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह की जगह सुनिश्चित है।
टी20 विश्व कप में कौन होगा टीम इंडिया का उपकप्तान ?
Monday, April 29, 2024
Edit
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कभी भी किया जा सकता है. टी20 विश्व कप के लिए चयन को लेकर काफी चर्चा चल रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव शीर्ष क्रम में होंगे, जबकि मध्यक्रम में ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को जगह मिलेगी। अजीत अगरकर की अगुआई वाला चयन पैनल विश्व कप के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों के नाम पर कभी भी मोहर लगा सकता है. वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टी20 विश्व कप में टीम इंडिया की कप्तानी तो रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे लेकिन टीम का उपकप्तान कौन होगा इसको लेकर सवाल बना हुआ है. पंत दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में घायल होने से पहले भारतीय टीम के उपकप्तान रह चुके हैं। पंत ने जून 2022 में दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम की कमान भी संभाली है। माना जा रहा है कि पंत टी20 विश्व कप के लिए विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद हैं। पंत को उपकप्तान बनना इतना आसान फैसला नहीं होगा क्योंकि हार्दिक पांड्या भी इस दौड़ में शामिल हैं। हार्दिक का आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर विफल रहना उनके लिए खतरे की घंटी है और पंत का इसी का फायदा मिलता दिख रहा है। हालांकि, क्या वह उपकप्तान बनेंगे, इस पर चर्चा चल रही है। एक रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई और चयनकर्ता इन दोनों खिलाड़ियों में से किसी एक को टीम इंडिया का उपकप्तान बना सकता है. जबकि टीम में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद रह सकते हैं. आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल के लिए विश्व कप के दरवाजे लगभग बंद माने जा रहे हैं। तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह की जगह सुनिश्चित है।
Previous article
Next article