क्या जेल से दिल्ली की सरकार चला पाएंगे केजरीवाल....! - CGKIRAN

क्या जेल से दिल्ली की सरकार चला पाएंगे केजरीवाल....!


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली शराब नीति मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी ऐसे समय हुई है, जब देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. पहले चरण की 102 लोकसभा सीटों पर नामांकन भी शुरू हो गए है. ऐसे में आम आदमी पार्टी ही नहीं बल्कि विपक्ष के लिए भी एक बड़ा झटका है, जिसे लेकर सियासत तेज हो गई है.  दिल्ली सरकार और आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तार होने के बाद सरकार और पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही और न्याय संगत बता रही है तो विपक्ष राजनीतिक साजिश करार दे रहा है. सवाल उठता है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी का विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन पर किस तरह का असर पड़ेगा? केजरीवाल की गिरफ्तारी के साथ, AAP का पूरा शीर्ष नेतृत्व अब सलाखों के पीछे है। हालांकि, मंत्री आतिशी ने दोहराया कि केजरीवाल मुख्यमंत्री बने रहेंगे। हालांकि, ऐसे में दिल्ली को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिए जाने को देखते हुए उपराज्यपाल की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देश में तानाशाही चरम पर पहुंच गई है. जो भाजपा ने नहीं जा रहे हैं उन्हें जेल भेजा जा रहा है. 

 दिल्ली शराब घोटाले में ED ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है. सिटिंग सीएम की गिरफ्तारी के बाद राजनीति में हलचल मच गई है. विपक्ष ने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा-" जो भाजपा में नहीं जाएंगे, वो जेल जाएंगे. तानाशाही चरम पर है. सनद रहे, अहंकार ईश्वर का भोजन है. हम सब तानाशाही के विरुद्ध एकजुट हैं. "

17 मार्च को महादेव सट्टा एप केस में भूपेश बघेल के खिलाफ छत्तीसगढ़ EOW और एसीबी ने एफआईआर दर्ज किया है. प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत यह केस दर्ज किया गया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान भूपेश बघेल पर महादेव सट्टा एप के संचालकों से 508 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगा था. इसी केस में EOW और एसीबी ने भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर किया है.  महादेव सट्टा एप में एफआईआर होने पर भूपेश बघेल ने लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान उन्हें फंसाने का आरोप छत्तीसगढ़ की साय सरकार पर लगाया. भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा ने राजनांदगांव लोकसभा सीट पर हार मान ली है इसलिए FIR का खेल शुरू कर दिया है. बघेल ने ये भी कहा कि वो ना ही इस एफआईआर से डरने वाले हैं ना ही चुनाव से पीछे हटने वाले हैं.

इधर भाजपा ने पूर्व सीएम के आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि- भाजपा राजनीतिक द्वेषपूर्ण कार्रवाई नहीं कर रही बल्कि जांच में हो रहे खुलासों के आधार पर कार्रवाई हो रही है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads