प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन - CGKIRAN

प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन


लोकसभा चुनाव का बिगुल बजते ही छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का  का जोर-शोर से प्रचार शुरू हो गया है इसमें दोनों ही दल भाजपा-कांग्रेस अपना दमखम लगाये हुए प्रचार में जुट गये है। छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण के लिए आज नामांकन प्रक्रिया का आखरी दिन है आज कांगे्रस के प्रत्याशी कवासी लखना अपना नामांकन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ भरेंगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी के बस्तर लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव की उपस्थिति में मंगलवार दोपहर में शुभ मुहूर्त पर अपना नामांकन पत्र जमा किया। नामांकन पत्र जमा करने के पहले भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने माई दंतेश्वरी देवी के मंदिर में पूजा अर्चना की. लोकसभा चुनाव के लिए देश में 7 चरणों में मतदान होगा. वहीं छत्तीसगढ़ में 3 चरणों में मतदान होंगे. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. वहीं प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है. सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इसके बाद 28 मार्च को नामांकन पत्रों की संविक्षा होगी. 30 मार्च तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे.

कवासी लखमा आज भरेंगे नामांकन

बस्तर में कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा आज नामांकन भरेंगे. इस दौरान आज बस्तर में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन होगा. सुबह 11.30 बजे नामांकन रैली निकाली जाएगी. नामांकन रैली में पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कई कांग्रेस वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज बस्तर और भानुप्रतापपुर का दौरा करेंगे. आज बस्तर में प्रत्याशी कवासी लखमा के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगे. बस्तर में कवासी लखमा की नामांकन रैली में शामिल होंगे. वहीं शाम 6 बजे भानुप्रतापपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे. रात 8 बजे बालोद में रात्रि विश्राम करेंगे.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads