छत्तीसगढ़ में विधायक-मंत्री सांसद बने तो विधानसभा में उपचुनाव की संभावना - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में विधायक-मंत्री सांसद बने तो विधानसभा में उपचुनाव की संभावना


छत्तीसगढ़ में अब चुनावी स्थिति साफ हो गई है अब दोनों पार्टी  महासंग्राम की तैयारी में लग गये है। दोनों पार्टी ने अपने विधायक व मंत्री के उपर दांव खेल दिया है। अब देखना यह है कि इनका अपने अपने क्षेत्रों में कितना वर्चस्व है और लोगों को कितना अपनी ओर आकर्षित कर सकते है।  बीजेपी और कांग्रेस ने प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिए हैं। अब चुनावी तस्वीर पूरी तरह से स्पष्ट हो चुकी है। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-भाजपा दोनों ही पार्टियों ने विधायक-मंत्री-को मैदान में उतारा है। लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद अगर ये सफल होते हैं तो विधानसभा में उपचुनाव की संभावना बनती दिख रही है।अब चुनावी दंगल में बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने होंगे और एक दूसरे को कड़ी टक्कर देंगे। 

राजनांदगांव लोकसभा सीट से पूर्व कांग्रेस के सीएम भूपेश बघेल के सामने बीजेपी के मौजूदा सांसद संतोष पांडेय 

बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस के पूर्व मंत्री कवासी लखमा  के सामने बीजेपी के महेश कश्यप  

कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी के भोजराज नाग के सामने कांग्रेस के बीरेश ठाकुर 

महासमुंद लोकसभा सीट से बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी के सामने कांग्रेस के प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू 

रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के सामने कांग्रेस के रायपुर पश्चिम से पूर्व विधायक विकास उपाध्याय

दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी के मौजूदा सांसद विजय बघेल के सामने कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजेंद्र साहू

सरगुजा लोकसभा सीट से कांग्रेस की शशि सिंह के सामने बीजेपी के चिंतामणि महाराज  

रायगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के राधेश्याम राठिया के सामने कांग्रेस की डॉ. मेनका देवी सिंह 

बिलासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के तोखन साहू के सामने कांग्रेस के देवेंद्र सिंह यादव 

जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट से बीजेपी के कमलेश जांगड़े के सामने कांग्रेस के डा.शिवकुमार डहरिया

कोरबा लोकसभा सीट से  कांग्रेस की मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत के सामने बीजेपी की पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads