बस्तर में अब मुकाबला होगा बेहद रोचक, कवासी लखमा के सामने होंगे बीजेपी के महेश कश्यप
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में कांग्रेस ने कुल 46 सीटों के लिए नामों का ऐलान किया है।जिसमे छत्तीसगढ़ के बस्तर सीट के लिए भी नाम की घोषणा हुई है। इसमें छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा से विधायक कवासी लखमा को टिकट दिया है. बस्तर सीट पर घोषणा होने के बाद अभी भी छत्तीसगढ़ की चार सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार की घोषणा बाकी है. कवासी लखमा वर्तमान में कोंटा विधानसभा के विधायक हैं. कयास लगाया जा रहा था कि एक बार फिर से पीसीसी अध्यक्ष और बस्तर के सांसद दीपक बैज को पार्टी टिकट दे सकती है लेकिन सारे कयास को दूर करते हुए शनिवार देर रात जारी लिस्ट में कांग्रेस पार्टी ने बस्तर लोकसभा सीट से कवासी लखमा को टिकट दिया.
इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कवासी लखमा के लगातार दिल्ली के दौरे से संभावना जताई जा रही थी कि वो अपने बेटे हरीश कवासी के लिए बस्तर लोकसभा सीट से टिकट मांग रहे हैं. लेकिन शनिवार को जारी लिस्ट में उन्हें उम्मीदवार बनाया गया. इससे पहले छत्तीसगढ़ की 6 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी. इसमें राजनांदगांव लोकसभा से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर लोकसभा से विकास उपाध्याय, महासमुंद लोकसभा से ताम्रध्वज साहू, दुर्ग लोकसभा से राजेन्द्र साहू, कोरबा लोकसभा से ज्योत्सना महंत और जांजगीर-चांपा से डॉ. शिव डहरिया को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
वही बता दें कि बस्तर लोकसभा सीट जो कि अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट है. भाजपा ने बस्तर सीट से महेश कश्यप को टिकट दिया है. महेश कश्यप लंबे वक्त से राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ से जुड़े रहे हैं. बस्तर में आरएसएस के लिए वो काम भी करते रहे हैं. वनवासियों और आदिवासियों की बीच उनकी अच्छी पकड़ है. अब देखना यह है की बस्तर की जनता किस पर भरोसा जताती है.