कृषि
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में बेमौसम हुई बारिश ने जमकर कहर ढाया है. बारिश और ओलों की मार से किसानों की फसलें तबाह और बर्बाद हो गई हैं. सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं और सरसों को हुआ है. छत्तीसगढ़ में बेमौसम वर्षा ने फसलों को बेहद नुकसान पहुंचाया है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। ऐसे में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया में के माध्यम से किसानों की चिंता कम करने का काम किया है। सीएम साय ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि, बेमौसम बारिश और ओले गिरने से फसलों को हानि हुई है। इससे किसान भाइयों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और हमारी सरकार किसानों के हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। बारिश और ओलों के चलते खेतों में लगी गेहूं और सरसों को फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. सब्जी की खेती करने वाले किसानों का कहना है कि उनकी बरबट्टी की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है. गन्ने की खेती करने वाले किसान भी बारिश और ओलों की मार से परेशान हैं. किसानों को उम्मीद है कि सरकार उनके नुकसान की भरपाई करेगी. सीएम विष्णु देव साय ने भी ट्वीट कर कहा कि किसानों को मदद दी जाएगी. बारिश और ओलों की मार से करीब पांच संभागों में फसलों को नुकसान पहुंचा है.
बेमौसम बारिश से फसलें चौपट, सीएम विष्णु देव साय ने दिया मदद का भरोसा
Wednesday, March 20, 2024
Edit
छत्तीसगढ़ में बेमौसम हुई बारिश ने जमकर कहर ढाया है. बारिश और ओलों की मार से किसानों की फसलें तबाह और बर्बाद हो गई हैं. सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं और सरसों को हुआ है. छत्तीसगढ़ में बेमौसम वर्षा ने फसलों को बेहद नुकसान पहुंचाया है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। ऐसे में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया में के माध्यम से किसानों की चिंता कम करने का काम किया है। सीएम साय ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि, बेमौसम बारिश और ओले गिरने से फसलों को हानि हुई है। इससे किसान भाइयों को मायूस होने की जरूरत नहीं है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है और हमारी सरकार किसानों के हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। बारिश और ओलों के चलते खेतों में लगी गेहूं और सरसों को फसलों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. सब्जी की खेती करने वाले किसानों का कहना है कि उनकी बरबट्टी की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है. गन्ने की खेती करने वाले किसान भी बारिश और ओलों की मार से परेशान हैं. किसानों को उम्मीद है कि सरकार उनके नुकसान की भरपाई करेगी. सीएम विष्णु देव साय ने भी ट्वीट कर कहा कि किसानों को मदद दी जाएगी. बारिश और ओलों की मार से करीब पांच संभागों में फसलों को नुकसान पहुंचा है.
वहीं बिना मौसम बारिश से फसलों को हुए नुकसान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सरकार से मुआवजे की मांग की है। उन्होंने अपने X खाते पर ट्वीट कर लिखा कि, राजनांदगांव व कवर्धा ज़िलों सहित पूरे छत्तीसगढ़ में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुक़सान पहुंचा है। छत्तीसगढ़ सरकार से अनुरोध है कि किसानों को तत्काल मुआवजा दिया जाए। यथाशीघ्र नुक़सान का आंकलन करके बीमा की राशि भी दिलवाई जाए।
"बेमौसम बारिश और ओले गिरने से फसलों को नुकसान पहुंचा है. किसान भाइयों को इससे मायूस होने की जरूरत नहीं है. नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. हमारी सरकार किसानों के हितों के लिए सदैव प्रतिबद्ध है" - विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़
Previous article
Next article