छत्तीसगढ़
शासन की महिला वंदन योजना से लाभान्वित होने के लिए बैंक में खाता होना आवश्यक है इसमें आधार का लिंक केवाईसी को लेकर क्षेत्र की महिलाएं स्टेट बैंक एवं कियोस्क सेंट्ररों में पहुच रही है। इसके कारण इन जगहों में भीड़ बढ़ गई है। बड़ी बात यह है कि केवाईसी को लेकर बैंक कर्मी और हितग्राही दोनों ही परेशान है एक ओर जहां भारी भीड़ अव्यवस्था का शिकार हो रही हैं वहीं दूसरी ओर बैंक कर्मचारी केवाईसी के अलावा कोई अन्य कार्य नहीं कर पा रहे हैं जिससे अन्य कार्य लेकर बैंक आए लोग परेशान हैं। अन्य आवश्यक कार्य बैंकों में पूरी तरह से ठप हो गई है। इन सबसे आम जनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों के चेक से लेन देन एवं अन्य आवश्यक कार्य पूरी तरह से प्रभावित है। बैंक द्वारा ग्राहकों को सुविधा देने के लिए गांव-गांव में ग्राहक सेवा केंद्र खोले गए हैं इनके माध्यम से इस समस्या का समाधान किया जा सकता है। लोगों ने कहा यदि केवाईसी करने की सुविधा कियोस्क को दे दी जाती है तो भीड़ को कम किया जा सकता है जो बैंक और हितग्राही दोनों के हित में है।
बैंक खाते में केवाईसी के लिए लग रही लंबी कतारें
Wednesday, February 28, 2024
Edit
शासन की महिला वंदन योजना से लाभान्वित होने के लिए बैंक में खाता होना आवश्यक है इसमें आधार का लिंक केवाईसी को लेकर क्षेत्र की महिलाएं स्टेट बैंक एवं कियोस्क सेंट्ररों में पहुच रही है। इसके कारण इन जगहों में भीड़ बढ़ गई है। बड़ी बात यह है कि केवाईसी को लेकर बैंक कर्मी और हितग्राही दोनों ही परेशान है एक ओर जहां भारी भीड़ अव्यवस्था का शिकार हो रही हैं वहीं दूसरी ओर बैंक कर्मचारी केवाईसी के अलावा कोई अन्य कार्य नहीं कर पा रहे हैं जिससे अन्य कार्य लेकर बैंक आए लोग परेशान हैं। अन्य आवश्यक कार्य बैंकों में पूरी तरह से ठप हो गई है। इन सबसे आम जनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापारियों के चेक से लेन देन एवं अन्य आवश्यक कार्य पूरी तरह से प्रभावित है। बैंक द्वारा ग्राहकों को सुविधा देने के लिए गांव-गांव में ग्राहक सेवा केंद्र खोले गए हैं इनके माध्यम से इस समस्या का समाधान किया जा सकता है। लोगों ने कहा यदि केवाईसी करने की सुविधा कियोस्क को दे दी जाती है तो भीड़ को कम किया जा सकता है जो बैंक और हितग्राही दोनों के हित में है।
Previous article
Next article