पीएम मोदी मार्च में कर सकते हैं छत्तीसगढ़ का दौरा, बस्तर की सभी सीटों पर है बीजेपी की नजर - CGKIRAN

पीएम मोदी मार्च में कर सकते हैं छत्तीसगढ़ का दौरा, बस्तर की सभी सीटों पर है बीजेपी की नजर

 


लोकसभा चुनाव में महज कुछ महीने बाकी हैं. आम चुनाव से पहले प्रमुख सियासी दल बीजेपी-कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी हैं.  खासकर छत्तीसगढ़ में पहले चरण में जिन लोकसभा सीट पर चुनाव होने की संभावना है, उस पर बीजेपी का फोकस है. मिली जानकारी के अनुसार मार्च के दूसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री मोदी बस्तर आ सकते हैं. इस दौरान वह यहां लालबाग मैदान से आमसभा को संबोधित करेंगे. किरण देव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी ऐतिहासिक जीत हासिल करने के लिए पूरी रणनीति के साथ चुनावी तैयारी में जुट गई है. इस वजह से प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों को बीजेपी ने चार क्लस्टर में बांटा है. बस्तर, महासमुंद और कांकेर को एक कलस्टर में शामिल किया गया है, जबकि अन्य 8 लोकसभा सीट को 3 क्लस्टर में शामिल किया गया है. जहां आगामी दिनों में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की जानी है. कांग्रेस के किले को फतह करने के इरादे से बीजेपी के केंद्र और प्रदेश स्तर के नेता लगातार इन इलाकों का दौरा कर रहे हैं. बीते 22 फरवरी को ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कोंडागांव जिले के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मार्च के दूसरे हफ्त में बस्तर प्रवास पर आ सकते हैं.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बस्तर प्रवास की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि 15 मार्च के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर प्रवास पर पहुंच सकते हैं और यहां ऐतिहासिक लालबाग मैदान से एक बार फिर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के दावे के साथ बीजेपी छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में तैयारी जोरशोर से शुरू कर दिया है. वर्तमान में छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में से 9 पर बीजेपी काबिज है. इस बार बीजेपी प्रदेश की सभी 11 सीटों पर जीत हासिल करने के लिए विशेष फोकस कर रही है. 

राहुल और प्रियंका गांधी कर सकते हैं बस्तर दौरा 

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बस्तर से ही चुनावी अभियान की शुरुआत की थी, जिसके बाद बीजेपी को ऐतिहासिक जनादेश मिला. लोकसभा चुनाव की शुरुआत प्रधानमंत्री और गृहमंत्री बस्तर से ही कर सकते हैं. इधर प्रधानमंत्री के अगले महीने बस्तर में होने वाले प्रवास को देखते हुए बीजेपी अभी से तैयारी में जुट गई है. बताया जा रहा है कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ कांकेर लोकसभा क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में भीड़ जुटाई जाएगी. हालांकि कांग्रेस की तरफ से अब तक किसी बड़े नेता के बस्तर प्रवास को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आ पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी एक बार फिर से चुनावी सभा करने बस्तर प्रवास पर आ सकते हैं.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads