महतारी वंदन योजना के लिए 23 फरवरी को अनंतिम सूची का प्रकाशन - CGKIRAN

महतारी वंदन योजना के लिए 23 फरवरी को अनंतिम सूची का प्रकाशन

 


महतारी वंदन योजना के क्रियान्वयन के लिए संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग ने संशोधित समय सीमा जारी कर दिया है. जमा किए गए आवेदनों की पड़ताल के बाद आठ मार्च को पात्र आवेदकों के बैंक खातों में राशि का अंतरण किया जाएगा.

संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी समय सारणी के अनुसार, 23 फरवरी को अनंतिम सूची जारी की जाएगी. 25 फरवरी तक अनंतिम सूची पर दावा-आपत्ति की जा सकती है. 29 फरवरी तक दावा-आपत्ति का निराकरण किया जाएगा. 1 मार्च को सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. दो मार्च को स्वीकृति प्रदान करने के साथ आठ मार्च को राशि का अंतरण किया जाएगा. संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्रदेश के सभी कलेक्टर, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads