छत्तीसगढ़
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राज्य में प्रचलित राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जाएगा. इसके लिए निर्देश जारी कर दिया गया है. संचालनालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि, प्रदेश में लगभग 76 लाख राशन कार्ड है, जिसका नवीनीकरण किया जाना है. हर पांच साल में नवीनीकरण करने का प्रावधान है. उन्होंने बताया कि इसके लिए 25 जनवरी से 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से लिया जाएगा. वहीं, 29 फरवरी तक नवीनीकरण की कार्यवाही पूर्ण करने का लक्ष्य है. इस संबंध में सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश जारी किया गया है.
जानिए कब होगा राशन कार्डों का नवीनीकरण
Friday, January 19, 2024
Edit
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राज्य में प्रचलित राशन कार्डों का नवीनीकरण किया जाएगा. इसके लिए निर्देश जारी कर दिया गया है. संचालनालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि, प्रदेश में लगभग 76 लाख राशन कार्ड है, जिसका नवीनीकरण किया जाना है. हर पांच साल में नवीनीकरण करने का प्रावधान है. उन्होंने बताया कि इसके लिए 25 जनवरी से 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से लिया जाएगा. वहीं, 29 फरवरी तक नवीनीकरण की कार्यवाही पूर्ण करने का लक्ष्य है. इस संबंध में सभी जिलों के कलेक्टरों को आदेश जारी किया गया है.
Previous article
Next article