कर्तव्य पथ पर होंगे छत्तीसगढ़ के योग ट्रेनर, स्वच्छता दीदियां को विशेष अतिथि के रूप में किया गया है आमंत्रित - CGKIRAN

कर्तव्य पथ पर होंगे छत्तीसगढ़ के योग ट्रेनर, स्वच्छता दीदियां को विशेष अतिथि के रूप में किया गया है आमंत्रित


इस साल 26 जनवरी 2024 को देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मनाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं. नई दिल्ली के कर्तव्य पथ  गणतंंत्र दिवस को लेकर परेड की रिहर्सल  पिछले कई दिनों से की जा रही है. इस बार गणतंत्र दिवस के दिन कर्तव्य पथ पर 75वें गणतंत्र दिवस की परेड में महिलाओं को केंद्र में रखा जाएगा. वहीं छत्तीसगढ़ के शहरों को स्वच्छ बनाने में लगीं 16 स्वच्छता दीदियां 26 जनवरी को नई दिल्ली के कर्तव्यपथ पर अपने परिजन के साथ गणतंत्र दिवस परेड देखेंगी. इसके अलावा दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में छत्तीसगढ़ के 15 योग प्रशिक्षक भी शामिल होंगे, इनको विशेष के रूप में आमंत्रित किया गया है. भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने इन महिलाओं को गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है. ये स्वच्छता दीदियां अपने परिजन के साथ 24 जनवरी को रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं. उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने  हरी झंडी दिखाकर इन महिलाओं, उनके परिजनों और नगरीय प्रशासन विभाग की टीम को रवाना किया है.

ये स्वच्छता दीदियां कर्तव्यपथ पर देखेंगी गणतंत्र दिवस समारोह

केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के विशेष आमंत्रण पर स्वच्छता दीदी के रूप में काम कर रही बिलासपुर नगर निगम की श्रीमती किरण सिंह, श्रीमती पुष्पा कटरे और श्रीमती लक्ष्मी अय्यर, दुर्ग नगर निगम की श्रीमती किरण साहू और श्रीमती लक्ष्मी जांगड़े, अंबिकापुर नगर निगम की सुश्री शशि सिन्हा और श्रीमती कुसुम मिंज, कोरबा नगर निगम की श्रीमती गीता तोमर और श्रीमती विजय लक्ष्मी तिवारी, राजनांदगांव नगर निगम की श्रीमती अनिता फ्रांसिस और श्रीमती वीणा टंडन नई दिल्ली जा रही हैं। गंडई नगर पंचायत की श्रीमती गायत्री देवांगन और श्रीमती राखी खान, कुम्हारी नगर पालिका की श्रीमती शोभा चक्रधारी और श्रीमती बिमला साहू तथा खैरागढ़ नगर पालिका की श्रीमती जयश्री ताम्रकर भी नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह देखने के लिए आज विमान से रवाना हुईं।   

आयुष मंत्रालय भारत सरकार की योजना के तहत प्रदेश में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर्स) के योग प्रशिक्षकों को दिल्ली में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह में विशेष के रूप में आमन्त्रित किया गया है. इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों के योग प्रशिक्षकों को बुलाया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ केे 15 योग प्रशिक्षक भी शामिल हैं. आयुष विभाग द्वारा चयनित सभी 15 योग प्रशिक्षकों को सपरिवार आयुष विभाग की ओर से डॉ. परमानंद सोनकर (सहायक संचालक) बतौर नोडल अधिकारी गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. डॉ. सोनकर ने बताया कि वे सभी 15 योग प्रशिक्षक उत्साहित हैं, जिन्हें अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. बाकी के योग प्रशिक्षक भी इस बात से हर्षित हैं कि उन्हें भी भविष्य मे उन्हें भी यह सुअवसर प्राप्त होगा.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads