नवा रायपुर होगा राम मय- सभी चौक चौराहों में बजेगा राम भजन और राम धुन
अयोध्या धाम में भगवान श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नवा रायपुर राम मय होगा। इसके लिए सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक सभी चौक-चौराहों में 22 जनवरी को राम भजन और राम धुन बजाई जाएगी। नवा रायपुर में भी कार्यक्रम को लेकर तैयारी कर ली गई है। यहां के सभी चौक पर भक्ति-भजन किया जाएगा। इसके लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने निर्देशित किया है।अयोध्या में 22 जनवरी यानी कल सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह है। वहीं भगवान श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी अनेक आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नवा रायपुर में भी कार्यक्रम को लेकर तैयारी कर ली गई है। यहां के सभी चौक पर भक्ति-भजन किया जाएगा। इसके लिए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने निर्देशित किया है। आम जानता कि सुविधा और आस्था अयोध्या की समारोह का सीधे प्रसारण नवा रायपुर में लगे बड़े LED स्क्रीन पर भी LIVE दिखाया जाएगा।
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल अन्तर्गत नवा रायपुर स्मार्ट सिटी में 20 चौक चौराहों पर आम जानता कि सुविधा एवं जानकारी प्रदाय करने के लिए स्पीकर सिस्टम इनस्टॉल किए गए है । इसके अतिरिक्त 7 जगह भव्य बड़े साइज के LED स्क्रीन भी इनस्टॉल किए गए हैं। मंत्री ओपी चौधरी ने नवा रायपुर के लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है, इस से नवा रायपुर के लोगों को अयोध्या में होने वाले भव्य कार्यक्रम से जुड़ने का मौका मिलेगा ।
आश्रमों-छात्रावासों में शंखध्वनि
प्रदेश के सभी आश्रम-छात्रावासों और कार्यालयों में होगी शंखध्वनि, घंटानाद, आरती और दीपोत्सव मनाया जाएगा आदिम जाति विकास मंत्री राम विचार नेताम ने इसके लिए निर्देश दिए हैं। छात्रावासों में भी टीवी-एलईडी के माध्यम से अयोध्या का प्रसारण दिखाया जाएगा। इसके अलावा तमाम सरकारी कार्यालयों में लाइव प्रसारण देखने की व्यवस्था की जा रही है।