छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज दोपहर तीन बजे मंत्रालय में कैबिनेट की तीसरी बैठक होने वाली है. कैबिनेट की इस बैठक में सभी मंत्री शामिल होंगे. चर्चा ये भी है कि कांग्रेस सरकार की कुछ बड़ी योजनाएं जिन पर बीजेपी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, उन योजनाओं की भी समीक्षा इस कैबिनेट की बैठक में हो सकती है. इसके अलावा राजिम में होने वाले बड़े मेले पर भी विष्णुदेव साय सरकार फैसला ले सकती है, विष्णुदेव साय की कैबिनेट राजिम पुन्नी मेला का नाम बदलने की तैयारी में नजर आ रही है. कैबिनेट की बैठक में राजिम पुन्नी मेला के स्थान पर राजिम कुंभ के तौर पर नाम रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है. लेकिन इन सबके बीच साय सरकार पूर्ववर्ती भूपेश बघेल के एक पुराने फैसले को पलटने की तैयारी में जुटी हुई है। यह फैसला प्रदेश के संस्कृति और पर्यटन से जुड़ा हैं। दरअसल साय सरकार एक बार फिर से राजिम मेले को कुम्भ का दर्जा दिए जाने की तैयारी में हैं। पिछली बार कांग्रेस की सरकार बनते ही भूपेश सरकार ने प्रस्ताव लाकर राजिम कुम्भ का नाम राजिम पुनी मेला कर दिया था। साय कैबिनेट की बैठक को लेकर भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि सुरक्षित, शांत और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए जो भी निर्णय लेने होंगे, वह सभी निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिए जाएंगे. राजिम पुन्नी मेला का नाम बदलने के लिए अध्यादेश लाने के प्रस्ताव का जिक्र करते हुए केदार गुप्ता ने कहा कि पूरे देश में धार्मिक आयोजन के तौर पर राजिम कुंभ ने अपनी पहचान बनाई थी.
राजिम मेले को फिर मिलेगा कुम्भ का दर्जा!
Wednesday, January 3, 2024
Edit
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज दोपहर तीन बजे मंत्रालय में कैबिनेट की तीसरी बैठक होने वाली है. कैबिनेट की इस बैठक में सभी मंत्री शामिल होंगे. चर्चा ये भी है कि कांग्रेस सरकार की कुछ बड़ी योजनाएं जिन पर बीजेपी ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, उन योजनाओं की भी समीक्षा इस कैबिनेट की बैठक में हो सकती है. इसके अलावा राजिम में होने वाले बड़े मेले पर भी विष्णुदेव साय सरकार फैसला ले सकती है, विष्णुदेव साय की कैबिनेट राजिम पुन्नी मेला का नाम बदलने की तैयारी में नजर आ रही है. कैबिनेट की बैठक में राजिम पुन्नी मेला के स्थान पर राजिम कुंभ के तौर पर नाम रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकती है. लेकिन इन सबके बीच साय सरकार पूर्ववर्ती भूपेश बघेल के एक पुराने फैसले को पलटने की तैयारी में जुटी हुई है। यह फैसला प्रदेश के संस्कृति और पर्यटन से जुड़ा हैं। दरअसल साय सरकार एक बार फिर से राजिम मेले को कुम्भ का दर्जा दिए जाने की तैयारी में हैं। पिछली बार कांग्रेस की सरकार बनते ही भूपेश सरकार ने प्रस्ताव लाकर राजिम कुम्भ का नाम राजिम पुनी मेला कर दिया था। साय कैबिनेट की बैठक को लेकर भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि सुरक्षित, शांत और विकसित छत्तीसगढ़ के लिए जो भी निर्णय लेने होंगे, वह सभी निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिए जाएंगे. राजिम पुन्नी मेला का नाम बदलने के लिए अध्यादेश लाने के प्रस्ताव का जिक्र करते हुए केदार गुप्ता ने कहा कि पूरे देश में धार्मिक आयोजन के तौर पर राजिम कुंभ ने अपनी पहचान बनाई थी.
Previous article
Next article