रामलला प्राण प्रतिष्ठा - 500 साल इंतजार के बाद आज विराजेंगे भगवान, देशभर में दीपोत्सव
राम भक्तों को वर्षों से जिस पल का इंतजार है, उसके लिए अयोध्या पूरी तरह से तैयार है अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में धूम है, सभी का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। पूरा देश राममय हो चुका है। इस समारोह के अगले दिन ही यह मंदिर जनता के लिए खोल दिया जाएगा. ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह अपराह्न 12.20 बजे शुरू होगा और अपराह्न एक बजे तक उसके पूरा होने की संभावना है. बहु-प्रतीक्षित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन भव्य स्तर पर आज 22 जनवरी 2024, सोमवार को होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री आयोजन स्थल पर संतों और प्रतिष्ठित शख्सियतों समेत 7,000 से अधिक लोगों की सभा को संबोधित करेंगे. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर राममय हो गया है। अयोध्या तो प्रभु राम के लिए सज ही चुकी है देश के अन्य स्थानों पर चहुंओर राम नाम की धूम है।कई राज्यों में प्रतिष्ठित संस्थान सिनेमाघर होटल रेस्तरां सरकारी व निजी स्कूल पंचायत सामुदायिक भवन पार्क रिहायशी सोसाइटियां प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण करेंगी ताकि अधिकाधिक लोग इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन सकें।
राम मंदिर को मिले कई उपहार
इस भव्य समारोह के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से उपहार भेजे जा रहे हैं जिनमें भगवान राम की तस्वीर वाली चूड़ियों से लेकर 56 किस्म के ‘पेठा’ और 500 किलो का लोहे-कांसे का ‘नगाड़ा’ और अमरावती से आ रहा 500 किलो ‘‘कुमुकम’’ शामिल है. राम मंदिर प्रबंधन समिति को 108 फुट की अगरबत्ती, 2,100 किलो की घंटी, सोने की चप्पल, 10 फुट ऊंचा ताला और चाभी और आठवीं सदी का समय बताने वाली एक घड़ी समेत कई उपहार मिले हैं.नेपाल में सीता के जन्म स्थान जनकपुर से 3,000 से अधिक उपहार भी आए हैं श्रीलंका का एक प्रतिनिधिमंडल रामायण में उल्लेखित अशोक वाटिका से एक विशेष उपहार लाया है.
छत्तीसगढ़ में में जगह-जगह राम कथा का आयोजन
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जगह-जगह राम कथा का आयोजन किया गया है। देवालयों में विशेष प्रकाश व्यवस्था की गई है। वीआइपी रोड स्थित राम मंदिर में विशेष महाआरती के साथ हजारों की संख्या में दीए जलाए जाएंगे। कोटा स्थित हनुमान कथा (बागेश्वर धाम) कार्यक्रम स्थल में शाम छह बजे 11 लाख दीपों के साथ भगवान राम की महाआरती होगी। भगवान राम के ननिहाल चंदखुरी में मानस गान समेत महाआरती का आयोजन है। जगदलपुर में ढाई लाख दीए प्रज्जवलित किए जाने की तैयारी है। कई नगरों समेत राज्य के गांव-गांव में मानस मंडलियां मानस का पाठ कर रही हैं।
राधा-कृष्ण भी सियाराम के रूप में नजर आएंगे
मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर ठाकुर केशवदेव राम बनकर दर्शन देंगे तो भागवत भवन में राधा-कृष्ण भी सियाराम के रूप में नजर आएंगे।
सज गई बुंदेलखंड की अयोध्या
बुंदेलखंड की अयोध्या ओरछा नगरी भी सज संवरकर तैयार हो गई है, जहां विराजित श्रीरामराजा सरकार का विशेष पूजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे।
हिमाचल में कई जगह सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा
हिमाचल प्रदेश में समारोह का कई जगह सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। जगह-जगह मंदिरों में भजन-कीर्तन, हवन व भंडारों का आयोजन होगा।
पंजाब में भी उल्लास कम नहीं
श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पंजाब में भी उल्लास कम नहीं है। न सिर्फ मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल सज गए, बल्कि रामभक्तों के घर भी रोशनियों से जगमगा रहे हैं। 'मेरी झोपड़ी के भाग जाग जाएंगे' जैसा भाव हर रामभक्त के दिल में है।
उत्तराखंड के महादेव मंदिर में 21 हजार दीप प्रज्वलित होंगे
देवभूमि उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर अयोध्या में होने वाले समारोह का सजीव प्रसारण दिखाने की व्यवस्था है। देहरादून में टपकेश्वर स्थित महादेव मंदिर में 21 हजार दीप प्रज्वलित किए जाएंगे।
राजस्थान में शोभायात्रा निकाली जाएगी
जयपुर के रामनिवास बाग में स्थित अल्बर्ट हाल पर राम मंदिर का छोटा स्वरूप बनाया गया है। भगवान श्रीराम की शोभायात्रा निकाली जाएगी और हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा होगी।
बंगाल में 500 लीटर तेल वाला दीया जलाया जाएगा
22 जनवरी को कोलकाता के पानीहाटी में लगभग 200 किलोग्राम वजन और 500 लीटर तेल वाला एक विशाल मिट्टी का दीया जलाया जाएगा। यह 14 फीट लंबा और 4.5 फीट चौड़ा है। कोलकाता सहित राज्यभर के मंदिरों में भव्य तैयारी है। राम-सीता के साथ अन्य मंदिरों को भी सजाया गया है।
बिहार के मंदिरों व घरों में दीपोत्सव
बिहार के मंदिरों व घरों में दीपोत्सव के साथ लाइव प्रसारण की व्यवस्था भी की गई है। माता सीता की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी के पुनौराधाम व जानकी मंदिर में भव्य आयोजन होगा। पूरे जिले में करीब 10 लाख राम ज्योति जलेगी। वहीं, नेपाल के जनकपुरधाम में भव्य रूप से सजावट की गई है। यहां सवा लाख दीप जलेंगे।
झारखंड में भी होगा सीधा प्रसारण
रांची के श्रीराम-जानकी मंदिर, पहाड़ी मंदिर, जमशेदपुर के लक्ष्मीनारायण बिरला मंदिर, बोकारो के चास में स्थित हनुमान मंदिर तथा दुमका के शिवपहाड़ मंदिर समेत अन्य मंदिरों में एलईडी और प्रोजेक्टर के माध्यम से प्राण प्रतिष्ठा समारोह के सजीव प्रसारण की व्यवस्था की गई है।