केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास - CGKIRAN

केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास

 


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. सेंचुरियन में खेले जा रहे इस मुकाबले में केएल राहुल ने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली.भारतीय विकेटकीपर और बल्लेबाज केएल राहुल ने सेंचुरियन में इतिहास रच दिया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ा। उनके सेंचुरी के दम पर टीम इंडिया ने 67.4 ओवर में 245 रन बनाए। राहुल ने टीम इंडिया के लिए शतक लगाया. राहुल का सेंचुरियन में यह दूसरा टेस्ट शतक रहा. राहुल ने यहां सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही और भी रिकॉर्ड अपने नाम किए.  राहुल ने 101 रन बनाए. इससे पहले ऋषभ पंत ने नाबाद 100 रन बनाए थे. राहुल सेंचुरियन में टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने यहां सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कोहली के साथ-साथ सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है. सचिन और कोहली ने एक-एक शतक लगाया है. कोहली ने 2018 में शतक जड़ा था. वहीं सचिन ने 2010 में शतक लगाया था. 

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads