छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की उम्मीद खत्म ?, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का खुला खाता धरमजयगढ़ से जीते चुनाव
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना जारी है. इसी बीच धरमजयगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां धरमजयगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी लालजीत सिंह राठिया 10 हजार वोटों से जीत गए है. इसके अलावा बीजेपी के तीन प्रत्याशियों ने चुनाव जीत लिया है. जिनमें पूर्व सीएम रमन सिंह ने राजनांदगाव, प्रबोध मिंज ने लुंड्रा और इंद्र कुमार साहू ने अभनपुर से जीत दर्ज की है.
अब तक आए रुझानों में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है. 90 विधानसभा सीटों में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है, वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस पिछड़ती हुई नजर आ रही है. चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य में BJP 53 सीट पर तथा सत्ताधारी दल कांग्रेस 36 सीट पर आगे है. वहीं एक सीट पर अन्य आगे हैं. राज्य में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 46 सीट पर जीत हासिल करनी होगी. इसके अलावा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (GGP), कम्युनिस्ट पार्टी और बहुजन समाज पार्टी 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
मतगणना के पहले अलग-अलग एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए थे. जिसमें ज्यादातर एजेंसियों ने कांग्रेस को बहुमत की तरफ और भाजपा को बहुमत से कम सीटें दी थी, लेकिन एक ट्रेंड सभी में काॅमन दिखा. सभी ने भाजपा को पिछली बार से 20 से 25 सीटें प्लस दी और कांग्रेस को पिछली बार से 20 से 25 सीटें माइनस की थी जो की आज के रुझानों में अब तक स्पष्ट दिख रहा है. हालांकि अब तक जो नतीजे सामने आए है वो आखरी नतीजे नहीं है, इसके लिए शाम तक इंतज़ार करना होगा.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक राज्य के नौ मंत्री पीछे हैं. आंकड़ों के मुताबिक उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव अंबिकापुर सीट से BJP के राजेश अग्रवाल से 1623 मतों से पीछे हैं. वहीं अन्य मंत्रियों में आरंग से शिवकुमार डहरिया BJP के गुरु खुशवंत साहेब से 6077 मतों से, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू BJP के ललित चंद्राकर से 4674 मतों से, सीतापुर से अमरजीत भगत BJP के रामकुमार टोप्पो से 3969 मतों से, कोरबा से जयसिंह अग्रवाल BJP के लखनलाल देवांगन से 9522 मतों से, साजा से रविंद्र चौबे BJP के ईश्वर साहू से 964 मतों से, कवर्धा से मोहम्मद अकबर BJP के विजय शर्मा से 12092 मतों से और कोंडागांव से मोहन मरकाम BJP की लता उसेंडी से 66 मतों से पीछे चल रहे हैं.