भारत और अफ्रीका के बीच आज करो या मरो मुकाबला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच बोलैंड पार्क स्टेडियम पर होगा. तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमों के नाम एक - एक जीत दर्ज है. आज जीतने वाली टीम सीरीज को अपने नाम कर लेगी. बता दें कि इससे पहले हुई टी- 20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी. आज के मुकाबले में टीम इंडिया इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है.
अगर हम इस मैदान की अगर पिछले आंकड़ों की बात करें तो यहां पर 13 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 7 मुकाबलों को अपने नाम किया है. इसके अलावा दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को भी जीत हासिल हुई है. कल होने वाला मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. क्योंकि दोनों टीमें एक - एक जीत के साथ सीरीज में बराबरी की हैं. अगर आप इस मुकाबले में ड्रीम टीम बनाना चाहते हैं तो यहां से जानकारी हासिल कर सकते हैं. साल 2022 में भारत और साउथ अफ्रीका इस पिच दो बार आमने-सामने हुई हैं और दोनों ही बार साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की है। भारत ने इस मैदान पर पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें से दो जीते हैं और एक मैच ड्रा रहा है।
इन पर नजर
आज होने वाले आखिरी वनडे मुकाबले में दर्शकों की निगाहें एक बार फिर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन पर रहेगी. साईं की बात करें तो इन्होंने पहले दो मुकाबलों में शानदार अर्धशतक लगाया था. दूसरे सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ अभी तक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. इसके अलावा टीम में मौजूद रिंकू सिंह हमेशा की तरह इस मैच में भी आकर्षक का केंद्र होंगे, क्योंकि रिंकू सिंह की वजह से टीम में काफी ज्यादा गहराई आई है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि रिंकू मौके को कैसे भुनाते हैं.
संभावित प्लेइंग 11- लोकेश राहुल (कैप्टन), साईं सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, रजत पाटीदार, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार
कितने बजे से शुरू होगा मैच?- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 4 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। चार बजे मैच का टॉस होगा।
कहां देख सकते हैं भारत और साउथ अफ्रीका मैच
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे मैच का टीवी में लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। साथ ही मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney + Hotstar) ऐप पर देख सकते हैं। इसके अवाला जागरण.कॉम पर भी आप पल-पल की अपडेट पढ़ सकते हैं।