साय कैबिनेट का बड़ा फैसला-18 लाख PM आवास, किसानों को 25 दिसंबर को मिलेगा दो साल बोनस
छत्तीसगढ़ में कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रालय में प्रेस कांफ्रेस को संबोधित किया। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद साय कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट बैठक में 18 लाख पीएम आवास को मंज़ूरी दे दी गई है. साथ ही 25 दिसंबर को किसानों को दो साल का बकाया बोनस दिया जाएगा. कैबिनेट की बैठक में डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहे. जिसको लेकर मुख्यमंत्री साय ने कहा, यह हमारा चुनावी वादा था. प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव के दौरान कहा था कि, बीजेपी सरकार बनने पर मुख्यमंत्री पहला फ़ैसला आवास योजना का लेंगे. अब जल्द ही राज्य के ग़रीब वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिलेगा.
सीएम विष्णु देव साय ने कहा, ''आदिवासी समाज का जितना सम्मान बीजेपी ने किया है उतना और किसी भी पार्टी ने नहीं किया है.'' सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार के निर्णय की समीक्षा करेंगे और उनमें क्या उचित है या नहीं के हिसाब से फैसले लेंगे. वहीं, शराबबंदी के सवाल पर विष्णु देव साय ने मुस्कुरा कर चुप्पी साध ली.
कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- हम पूरा करेंगे अपना वादा
मुख्यमंत्री साय ने प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राम के नाम पर पाखंड किया और वोट के लिए लोगों के पास नौटंकी की। जनता ने कांग्रेस के पाखंड को समझ लिया और सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पिछली सरकार ने पूरे प्रदेश को आर्थिक रूप से खोखला कर दिया है। जनता ने हमे जनादेश दिया है, जो वादा मोदी जी और भाजपा ने किया है, उसे शतप्रतिशत पूरा करेंगे।