छत्तीसगढ़ में मोदी की तीसरी गारंटी पूरी, 10 लाख तक का निशुल्क इलाज और एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिलेगी - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ में मोदी की तीसरी गारंटी पूरी, 10 लाख तक का निशुल्क इलाज और एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिलेगी


 छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के गठन के बाद सरकार ने मोदी गारंटी का वादा पूरा करते हुए किसानों को दो धान का बकाया बोनस उनके खातों में अंतरित कर दिया।  सीएम साय ने कहा कि मोदी की गारंटी के अंतर्गत हमने दो साल के बकाया बोनस के भुगतान का वायदा किया था और इसे आज अटल जी की जयंती सुशासन दिवसर पर पूरा कर दिया गया है। हमारी कथनी-करनी समान है। छत्तीसगढ़ ही नहीं पूरे देश ने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है। आज किसानों के बैंक खाते में बोनस की राशि पहुंच गई है। कई किसानों को तो दो लाख से ज्यादा की राशि मिली है। किसानों में बहुत खुशी है। हमने प्रदेश की जनता से जो भी वादा किया है,वह सभी वादे पूरे किए जाएंगे। अब दो साल धान का बकाया बोनस किसानों के खाते में पहुंच गया है। जरूरत पड़ने पर समर्थन मूल्य में धान खरीदी की अवधि भी बढ़ाई जाएगी। अन्नदाता से किया हुआ हर वादा पूरा करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने आयुष्मान कार्ड के तहत निश्शुल्क इलाज की सुविधा पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि मोदी की गारंटी के अंतर्गत जो भी वादा हमने किया है। सभी वादे पांच साल के अंतर्गत पूरा करेंगे। हमने वायदा किया है कि जो विवाहित महिलाएं हैं उनके खाते में हर माह एक हजार रुपए महतारी वंदन योजना के अंतर्गत देंगे। इसके लिए भी हमने अनुपूरक बजट में प्रावधान कर दिया है। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैसकार्ड धारी परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर देने का भी काम करेंगे। भूमिहीन कृषि मजदूरों को एक साल में दस हजार रुपए देने का काम करेंगे। विभिन्न विभागों के एक लाख खाली पदों को पूरी पारदर्शिता के साथ भरेंगे।

रमन सरकार की बंद योजना फिर होगी शुरू

रमन सरकार की बंद योजना फिर से शुरू होगी, जिसमें तेंदूपत्ता खरीदी योजना, स्कालरशिप योजना, चरण पादुका योजना, साड़ी वितरण और आयुष्मान योजना शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनहित की कई योजनाओं को कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिया था। इसे फिर से शुरू किया जाएगा।

एक लाख लोगों को सरकारी नौकरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कई किसानों को तो दो लाख से अधिक की राशि मिली है। किसानों में बहुत खुशी है। नौजवानों के लिए हम पूरी पारदर्शिता के साथ एक लाख सरकारी नौकरी की व्यवस्था करेंगे। हमारी कथनी-करनी समान है। प्रदेश ही नहीं पूरे देश ने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है। आने वाले समय में प्रदेश में सरकारी नौकरियों की बहार आएगी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads