छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में चुनावी आचार सहिंता प्रभावी के बीच सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात मिली है। छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों की महंगाई भत्ते बढ़ा दी गई है। चुनाव आयोग ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को केंद्र के सामान महंगाई भत्ता देने का मार्ग खुल गया है। राज्य सरकार के आदेश जारी करने के बाद प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों को 4 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ डीए मिलेगा। प्रदेश में अब भी आचार संहिता लगी हुई है. हालांकि इस बीच भी निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी गई है.छत्तीसगढ़ में 42 प्रतिशत डीए मिल रहा है जबकि, केंद्र सरकार में 46 प्रतिशत मिलता है इस निर्णय के बाद अब केंद्र सरकार की तरह ही राज्य सरकार द्वारा मिलने वाला डीए भी 46 प्रतिशत हो जायेगा.
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों में खुशी की लहर, चुनाव आयोग ने DA बढ़ाने दी मंजूरी
Friday, November 24, 2023
Edit
छत्तीसगढ़ में चुनावी आचार सहिंता प्रभावी के बीच सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात मिली है। छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों की महंगाई भत्ते बढ़ा दी गई है। चुनाव आयोग ने महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को केंद्र के सामान महंगाई भत्ता देने का मार्ग खुल गया है। राज्य सरकार के आदेश जारी करने के बाद प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों को 4 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ डीए मिलेगा। प्रदेश में अब भी आचार संहिता लगी हुई है. हालांकि इस बीच भी निर्वाचन आयोग की ओर से प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी गई है.छत्तीसगढ़ में 42 प्रतिशत डीए मिल रहा है जबकि, केंद्र सरकार में 46 प्रतिशत मिलता है इस निर्णय के बाद अब केंद्र सरकार की तरह ही राज्य सरकार द्वारा मिलने वाला डीए भी 46 प्रतिशत हो जायेगा.
इधर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर अपने पुराने पोस्ट को शेयर करते हुए तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी का धन्यवाद देते हुए इसे महत्वपूर्ण निर्णय बताया है। पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी 2 नवंबर को चुनाव आयोग से मांग करते हुए ट्विटर पर लिखा था कि "हमारे छत्तीसगढ़ के कर्मचारी सतत् प्रशासन की सेवा में समर्पित रहते हैं, उनकी निष्ठा को ध्यान में रखकर राज्य सरकार द्वारा 4% DA/DR प्रदान किया जाना चाहिए।
Previous article
Next article