छत्तीसगढ़ में कई एलान कर मोदी सरकार पर बरसे राहुल गांधी
छत्तीसगढ़ में आखिरी चरण का चुनाव 17 नवंबर को होगा. इसके पहले राहुल गांधी सरगुजा के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस की चुनावी सभा को संबोधित किया. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक जनसभा की। जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम मोदी पर सीधा हमला बोला। राहुल ने जनता से कहा, 'मेरा और आपका रिश्ता सिर्फ दो या तीन महीने का नहीं है। ये काफी पुराना और गहरा रिश्ता है। मैं आपसे झूठ नहीं बोलना चाहता हूं।' मैंने पिछले चुनाव में आप लोगों से कहा था कि किसानों का लोन माफ कर दिया जाएगा। हमने जो वादे 2018 में किसानों के लिए किए थे, उसे पूरा किया है.' राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ से मेरा पुराना रिश्ता है। पिछली बार हमने 'बिजली बिल हाफ' का वादा किया था। इस बार 200 यूनिट तक बिजली का बिल माफ किया जाएगा।
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों का सम्मान करती है, जबकि भाजपा आदिवासी को अपमानित कर रही है. उन्होंने मध्यप्रदेश के एक वायरल हुए वीडियो का उल्लेख किया, जिसमें आदिवासी युवक पर पेशाब करते हुए दिखाई दे रहा है. राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा नेता कभी मवेशियों पर ऐसा कृत्य नहीं करते हैं, लेकिन उनके व्दारा आदिवासी को अपमानित करते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है. उन्होंने कहा, आदिवासियों को वनवासी कहने के पीछे भाजपा की बड़ी साजिश है. वास्तव में यहां सबसे पहले आदिवासी समुदाय के लोग पहुंचे थे इसलिए जल जंगल पर पहला आधिकार आदिवासियों का है, लेकिन भाजपा जंगलों में उद्योग लगाकर आदिवासियों को बेदखल करने में जुट गई है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने आदिवासियों को और खुशहाल बनाना चाहती है. राहुल ने कहा कि सरकार मोदी जी नहीं अदाणी चला रहे हैं। हम यहां सरकार आते ही जाति जनगणना शुरू कर देंगे। हमने घोषणा की है धान 3200 रुपये में धान खरीदेंगे इससे शुरुआत होगी आगे और बढ़ेगा। ढाई हजार रुपये तेंदूपत्ता बोरी का मिलता था।अब चार हजार मिल रहा है। 23 हजार करोड़ रुपये न्याय योजना में हमने दिया और यदि हम सत्ता में आते है तो किसानों का कर्जा माफ होगा। 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी केवल कुछ उद्योगपतियों की भलाई पर ही ध्यान दे रही है. जनसभा को छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, संसदीय सचिव यूडी मिंज ने भी संबोधित किया. राहुल ने आगे कहा कि बीजेपी के नेता कहते हैं, आदिवासियों को हिंदी सीखनी चाहिए, अंग्रेजी मत सीखिए, लेकिन आप बीजेपी के किसी के नेता से पूछे कि आपका बच्चा कहां पढ़ता है? तो वे कहेंगे इंग्लिश मीडियम में पढ़ता है, आपका बच्चा इंग्लिश मीडियम में पढ़ता है, तो आदिवासी का बच्चा इंग्लिश मीडियम में क्यों नहीं पढ़ सकता है। राहुल ने कहा कि हमने राज्य में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल का जाल बिछा दिया है, ताकि हर युवा अंग्रेजी पढ़ सके।