बीजेपी या कांग्रेस...मध्य प्रदेश में किसे मिलेगी सत्ता?, सी वोटर के एग्जिट पोल ने एमपी में बीजेपी को दिया झटका
मध्यप्रदेश समेत 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल नतीजे सामने आ गए हैं. दरअसल इस बार मध्यप्रदेश चुनाव में प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. दरअसल आज लोगों को सुबह से ही एग्जिट पोल के नतीजों का बेसब्री से इंतजार था. मध्य प्रदेश में 18 साल और 15 महीने के काम के बीच चुनाव खत्म हो चुका है. अब सभी को नतीजों का इंतजार है. जहां बीजेपी पूरी तरह सत्ता में वापसी को लेकर आश्वस्त है तो वहीं कांग्रेस इस बार अपनी प्रचंड जीत का दावा कर रही है. वहीं तीन दिसंबर को ये साफ हो जाएगा कि इस बार कौनसी पार्टी मध्य प्रदेश में राज करेगी. इससे बीच एबीपी सीवोटर के एग्जिट पोल से मध्य प्रदेश की तस्वीर कुछ-कुछ साफ होने लगी है. आइए जानते हैं एग्जिट पोल में क्या कुछ रहा. एबीपी न्यूज़ सी वोटर एग्जिट पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को झटका लग सकता है. यहां कांग्रेस सत्ता में वापसी करती हुई दिख रही है. राज्य में कांग्रेस को 113 से 137 सीटें मिल सकती है. बीजेपी को 88 से 112 और अन्य को 2 से आठ सीटें मिल सकती है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 3 दिसंबर को होने वाली काउंटिग से पहले आए गुरुवार शाम को आए एग्जिट पोल सर्वे में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है.कांग्रेस को इस सर्वे में 230 सीटों में से 111 से लेकर 121 सीटें मिलने का दावा किया गया है. जबकि बीजेपी के खाते में 106 से 116 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. सर्वे में महिलाओं का वोट बीजेपी को मिला तो कांग्रेस के पक्ष में पुरुष वोटर्स ज्यादा रहे.
एग्जिट पोल के आंकड़ों पर क्या बोले कमलनाथ?
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने एग्जिट पोल्स आने के बाद एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, 'कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को मैं उनका बल याद दिलाना चाहता हूं. आप लोग कांग्रेस की शक्ति हैं और आपकी मेहनत और समर्पण से ही जनता ने कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जमकर वोट डाला है. 3 दिसंबर को जब मतगणना शुरू होगी तो कांग्रेस की सरकार पर जनता की मोहर लग जाएगी. मैंने हमेशा आपसे कहा है कि देश विजन से चलता है, टेलीविजन से नहीं. बहुत से एग्जिट पोल में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनती हुई दिखाई दी है, जबकि कुछ एग्जिट पोल अन्य तरह की बात कर रहे हैं. आपको इस सबसे अपना ध्यान भटकने नहीं देना है. अर्जुन की तरह आपको निगाहें सिर्फ अपने लक्ष्य पर रखनी है. आपको अपना पूरा ध्यान मतगणना के दिन पर लगाना है और यह सुनिश्चित करना है कि कांग्रेस को मिला एक-एक वोट सही से गिना जाए और प्रदेश में प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बने. जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस.'
सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले- अपन जीत रहे हैं
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तमाम एग्जिट पोल के नतीजों पर कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि मध्य प्रदेश में कोई कांटे की टक्कर नहीं है. पीएम मोदी के प्रति प्रेम, गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का मार्गदर्शन, कार्यकर्ताओं का अथक परिश्रम और सरकार के वे काम जिन्होंने लोगों की जिंदगी बदली. उन्होंने कहा कि सभी कह रहे थे कांटे की टक्कर है, कांटे की टक्कर है लेकिन लाडली बहना ने सारे कांटे निकाल दिए. बहनों ने कहा कि अपन जीत रहे हैं, ये नहीं कहा कि भाजपा जीत रही है. उन्होंने कहा कि अपन जीत रहे हैं यानी भाजपा की जीत में उन्हें अपनी जीत दिख रही है तो निश्चित रूप से लाडली बहना योजना ने काम किया.