छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय नेताओ का धुआंधार प्रचार, दुर्ग में पीएम मोदी तो जगदलपुर से राहुल भरेंगे हुंकार
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के चुनावी हलचल में आज राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का प्रदेश में जमावड़ा होगा . भाजपा के स्टार प्रचारक पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. वहीँ राहुल गाँधी और अरविंद केजरीवाल भी छत्तीसगढ़ के दौरे में है. पहले चरण के चुनाव में मतदाताओं को साधने राष्ट्रीय नेताओं का धुआंधार दौरा जारी है। बस्तर के दुर्ग को साधने चार नवंबर को प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बड़ी राजनीतिक हस्तियां चुनावी सभाओं में हिस्सा लेंगे। बस्तर व दुर्ग संभाग की 20 सीटों को लेकर कांग्रेस-भाजपा ने अब पूरी ताकत झोंक दी है।
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के चुनाव को देखते हुए बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है. इन तीनों ही पार्टी के बड़े नेताओं की मौजूदगी शनिवार को छत्तीसगढ़ में रहेगी. सबसे पहले बात की जाए भारतीय जनता पार्टी की तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दुर्ग में सभा को संबोधित करेंगे. वहीं कांग्रेस की बात की जाए तो सांसद राहुल गांधी जगदलपुर और रायगढ़ जिले में रहेंगे. राहुल गांधी जगदलपुर और रायगढ़ जिले की दो विधानसभाओं में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान का कवर्धा और मस्तूरी विधानसभा में रोड शो होगा. बता दें की कांकेर में तीन दिन पहले प्रधानमंत्री ने सभा ली थी। अब योगी आदित्यनाथ शामिल हो रहे हैं। वे भानुप्रतापपुर के भाजपा प्रत्याशी गौतम उईके के समर्थन में जनसभा करेंगे।
राहुल जगदलपुर व खरसिया में संभालेंगे मोर्चा
राहुल गांधी जगदलपुर व रायगढ़ में मोर्चा संभालेंगे। दोपहर एक बजे जगदलपुर में व दोपहर 2.30 बजे खरसिया में सभा शुरू होगी। इससे पहले राहुल गांधी कांकेर के भानुुप्रतापपुर में सभा को संबोधित कर चुके हैं। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभनपुर व चंद्रपुर में तीन नवंबर को सभा को संबोधित करने के बाद वे दूसरे दिन जगदलपुर की सभा में शामिल होंगे। जगदलपुर में सभा के जरिए बस्तर के सीटों पर कांग्रेस की नजर रहेगी।