सीएम भूपेश का दावा- तीन राज्यों में बन रही कांग्रेस की सरकार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है। गौरतलब है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही सरकार बनाने का दावा कर रही है। चुनाव से पहले भी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने जीता का दावा ठोका। भूपेश भी इस दौरान अपनी जीत को लेकर काफी आश्वसत नजर आ रहे हैं। आगामी तीन दिसंबर को फैसला होगा कि छत्तीसगढ़ समेत अन्य चार राज्यों में किसकी सरकार बनेगी। उन्होंने भाजपा के दावे और ऑपरेशन लोटस की चर्चाओं पर कहा कि छत्तीसगढ़ में किसी तरह की कोई संभावना भाजपा के लिए नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ वे (भाजपा) हार चुके हैं। तेलंगाना में उनका कुछ नहीं है। राजस्थान के लोगों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। जब रमन सिंह की लोकप्रियता छत्तीसगढ़ में चरम पर थी तब भी भाजपा 55 और 52 सीट से ऊपर नहीं गई तो अब कहां से आ जाएगी। उधर, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत को लेकर आश्वस्त दिखे. सिंहदेव ने कहा, ''कांग्रेस सरकार बनाएगी. मतदान अच्छा हुआ है. मतदान का औसत प्रतिशत 72-73 है. कांग्रेस के किए गए काम का सीधा असर होगा.
7 नवंबर को छत्तीसगढ़ में पहले चरण का चुनाव कराया गया था जिसके बाद रमन सिंह ने कहा था कि बीजेपी राज्य में बहुमत में आएगी. रमन सिंह ने कहा, ''बस्तर की 12 और राजनांदगांव की 8 सीटों पर पहले चरण में मतदान हुए हैं. 20 सीटों पर मतदान हुए हैं. बीजेपी 20 में से 14 सीटों पर जीत रही है जहां पहले चरण में मतदान हुए हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व सीएम रमन सिंह के एक बयान को लेकर उनपर निशाना साधा है जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य में बीजेपी 55 सीटें जीतेगी. इस पर सीएम बघेल ने कहा कि रमन सिंह झूठे दावे कर रहे हैं.
सत्ता के लिए जीतनी होंगी 46 सीटें
छत्तीसगढ़ में कुल 90 सीटें हैं। अत: पार्टी को जीतने के लिए 46 सीटें जीतनी होगी। प्रदेश में अभी तक कोई ए पोल नहीं आए हैं मगर मतदाताओं के रूझान के आधार पर कड़े मुकाबले की चर्चा हो रही है। हालांकि, पार्टियों का अपना- अपना दावा भी सामने आ रहा है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टियों के बीच सीटों के क्या समीकरण बनते हैं।