छत्तीसगढ़ में मतदान खत्म, सीएम भूपेश बघेल के इलाके में भारी मतदान....
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज यानी 17 नवंबर को मतदान हुआ। 7 नवंबर को पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। बची सभी 70 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इनमें पाटन, अंबिकापुर और सक्ती विधानसभा समेत कई सीटों पर कांटे की टक्कर है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेताओं की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो गई। अब इनकी किस्मत का फैसला 3 दिसंबर को आएगा। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत आज शुक्रवार को प्रदेश की 70 सीटों पर मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में सीएम के विधानसभा क्षेत्र सहित अन्य वीआईपी सीटें शामिल हैं। दुर्ग जिले की छह सीटों में पूर्वाह्न 11 बजे तक मतदान की जो स्थिति सामने आ रही है, उसमें पाटन सबसे आगे हैं, जबकि वैशाली नगर में मतदान की गति धीमी है। छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। हालांकि जो लोग मतदान केंद्र के परिसर में मौजूद हैं वो वोट डाल सकेंगे, अन्य लोगों को प्रवेश नहीं मिलेगा। सभी सीटों पर शाम 5 बजे तक वोट डालने का समय नियत था। दूसरे चरण के मतदान में शाम पांच बजे तक छत्तीसगढ़ में 68.15% मतदान दर्ज किया गया। बात करें छत्तीसगढ़ के सबसे हाई प्रोफ़ाइल सीट पाटन की तो यहाँ मतदाताओं में वोटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इस सीट पर 3 बजे तक 66.87% फ़ीसदी मतदान हो चुके है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दूसरे चरण में अपने गृह जिले में मतदान किया. सीएम बघेल के साथ उनके परिवार के सदस्य भी मतदान करने पहुंचे थे. इस दौरान उनकी धर्म पत्नी मुक्तेश्वरी देवी सहित उनकी तीन बेटियां और एक बेटा भी मौजूद थे. सीएम बघेल ने वोट करने के बाद एक्स पर लिखा, '' मेरा वोट.. छत्तीसगढ़ को जिताने के लिए.''
दुर्ग जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र में 5 बजे तक वोटिंग का प्रतिशत
अहिवारा -67.77%
भिलाई नगर -63.54%
दुर्ग शहर -62.80%
दुर्ग ग्रामीण -69%
पाटन -75.54%
वैशाली नगर -53%
जिले में वेटिंग का कुल प्रतिशत -65.07%
बिलासपुर में अब तक 61.43% वोटिंग
बिल्हा में सर्वाधिक 66.39% मतदान
बिलासपुर में सबसे कम 56.28% मतदान
कोटा में 65.69% लोगों ने किया मताधिकार का प्रयोग
बिल्हा में 66.39% मतदान
मस्तूरी में 59.50% मतदान
तखतपुर क्षेत्र में 61.50% मतदान
शाम पांच बजे तक धमतरी में सबसे ज्यादा वोटिंग
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए मतदान खत्म हो गया है। शाम पांच बजे तक प्रदेश में मतदान का प्रतिशत 68.15% रहा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, शाम पांच बजे तक सबसे अधिक मतदान धमतरी में हुआ, यहां 79.89% लोगों ने मतदान किया। जबकि सबसे कम मतदान रायपुर में हुआ, यहां 58.83 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
राज्यपाल ने पत्नी संग किया मतदान
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और उनकी पत्नी सुप्रभा हरिचंदन ने आज सिहावा भवन सिविल लाईन्स स्थित आदर्श मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। राज्यपाल हरिचंदन ने प्रदेश के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों का कर्तव्य है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदान के बाद राज्यपाल ने सेल्फी जोन में फोटो भी खिंचाई।
सीएम बघेल ने कहा- मेरे चेहरे पर चुनाव लड़ रहे हैं
सीएम बघेल ने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी पर जनता को भरोसा नहीं है कांग्रेस की गारंटी पर जनता को भरोसा है. आगे ईडी की कार्रवाई को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ''मैं कहता रहता हूं कि जहां चुनाव है वहां ईडी जाएगी, अब यहां चुनाव खत्म हो गया अब दूसरे जगह जाएगी जहां चुनाव होंगे.'' सीएम बघेल से जब पूछा गया कि सीएम कौन बनेगा? इस पर उन्होंने कहा कि सीएम का फैसला पार्टी हाईकमान को करना है. सीएम बघेल ने हालांकि साथ ही कहा कि यह चुनाव उनके चेहरे पर लड़ा जा रहा है.