सीएम भूपेश बघेल का बड़ा दांव, किसानों की कर्ज माफी का फिर किया वादा
विधानसभा चुनाव 2023 के घोषणा पत्र जारी करने से पहले ही राजनीतिक दलों ने वादों की बहार ला दी है। छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान सात नवंबर को होगा। भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता अपनी-अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ घोषणा भी कर रहे हैं। भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों के नेता अपनी-अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के साथ घोषणा भी कर रहे हैं। कांग्रेस जहां किसानों की कर्ज माफी करने की घोषणा करके बड़ा दांव खेला है वहीं भाजपा ने हर गरीब को छत देने का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. इस दौरान छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी सत्ता में आने के बाद 2018 की तरह ही फिर से किसानों का कर्ज माफ कर देगी. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने यह घोषणा सक्ति जिले में किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद वह जातिगत जनगणना करेंगे. उन्होंने 17.5 लाख परिवार को आवास देने का भी वादा किया है.पार्टियों के घोषणापत्र तो जल्द ही आएंगे लेकिन नेता घोषणा करने में कोई कमी नहीं कर रहे हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए लगभग 2 हफ्ते का समय बचा है. पहले चरण की चुनाव 7 नवंबर को 20 विधानसभा सीटों पर वोटिंग है. 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत मिली थी. इस बार जिन 20 सीटों पर पहले चरण में वोटिंग होगी, उसमें से 17 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.
मुख्यमंत्री की इस घोषणा को कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। इस घोषणा के बाद एक तरफ किसानों के एक बड़े वर्ग में उम्मीद की लहर दौड़ गई है,वही विपक्ष ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सीएम भूपेश बघेल ने सबसे बड़ा सियासी दाव खेलते हुए छत्तीसगढ़ में दोबारा सरकार बनने किस स्थिति में किसानों की कर्जमाफ़ी करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ठीक 5 साल पहले जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताते हुए हमें तीन चौथाई बहुमत देकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी। हमारी सरकार ने आपके भरोसे पर खरा उतरते हुए कई ऐतिहासिक फैसले लिए जिससे प्रदेश के किसान, मजदूर समेत सभी वर्गों का उत्थान हुआ है।
बीजेपी ने अभी तक कोई घोषणा नहीं की- सीएम
सीएम भूपेश बघेल ने कहा, "विपक्षी बीजेपी ने अभी तक किसानों, मजदूरों, महिलाओं या युवाओं के लिए कोई घोषणा नहीं की है। इस बीच कांग्रेस ने चार प्रमुख घोषणाएं कर दी हैं, जिसमें जाति जनगणना, प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीद, 17.5 लाख लोगों के लिए घर और अब कृषि ऋण माफी।"
हम और भी कई गारंटी की घोषणा करेंगे- सीएम
बघेल ने कहा ने कहा कि हम और भी कई गारंटी की घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा, "आज मैं इस मंच से एक घोषणा करना चाहता हूं, अगर आप कांग्रेस को दोबारा सत्ता में लाते हैं तो किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।" सीएम ने इस बात की जानकारी अपने एक्स पर भी दी है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों की कर्जमाफी, 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी, जातिगत जनगणना कराने और 17.50 लाख गरीबों को आवास देने की घोषणा की है। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, भाजपा नेता व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भाजपा की सरकार बनते ही गरीबों को मकान देने की घोषणा कर रहे हैं।