छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए आप ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, केजरीवाल, भगवंत मान समेत 37 नाम शामिल - CGKIRAN

छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए आप ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, केजरीवाल, भगवंत मान समेत 37 नाम शामिल


छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी खूब जोरशोर से प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। स्टार प्रचारकों की सूची में जेल में बंद नेता संजय सिंह, मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं। इसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी चुनाव प्रचार करेंगें। साथ ही पंजाब के सीएम भगवंत मान भी स्टार प्रचारक के रूप शामिल होंगे। दिल्ली और पंजाब के मंत्रियों के अलावा आप सांसद राघव चड्ढा और क्रिकेटर हरभजन सिंह को आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ के लिए स्टार प्रचारक बनाया है। आप ने छत्तीसगढ़ में 2018 के विधानसभा चुनावों में पहली बार अपनी किस्मत आजमाई थी और कुल 90 सीटों में से 85 पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन राज्य में अपना खाता खोलने में असफल रही। लेकिन इस बार केजरीवाल जीत का दावा कर रहे हैं। जानकारों की मानें तो बस्तर और बिलासपुर में पार्टी कई सीटों पर अपना प्रभाव छोड़ सकती है. 

छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की मुसीबत बढ़ाने के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है. पहले चरण के 20 सीटों में से 10 विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी का नाम भी शामिल है. अब पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. बस्तर में आम आदमी पार्टी राजनीतिक समीकरण को बिगड़ सकती है.  आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। छत्तसीगढ़ में कई चुनावी गारंटियां भी दी हैं। पंजाब और दिल्ली के मॉडल पर छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में आम आदमी पार्टी ताल ठोक रही है।

पहले चरण के 10 सीटों पर AAP ने उतारा प्रत्याशी

बता दें कि पहले चरण के चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के 10 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. भानुप्रतापपुर से प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने रायपुर में नामांकन दाखिल किया. कोमल हुपेंडी पिछली बार यानी 2018 के विधानसभा चुनाव भी इसी सीट से चुनाव लड़े थे. कवर्धा से राजा खड्गराज सिंह, पंडरिया से चमेली कुर्रे, अंतागढ़ ने संतराम सलाम, केशकाल से जुगल किशोर बौद्ध, नारायणपुर से नरेंद्र नाग, बस्तर से जगमोहन बघेल, जगदलपुर से नरेंद्र भवानी, चित्रकोट से बोमाडा राम मंडावी, दंतेवाड़ा से बल्लूराम भवानी. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के चुनाव में सक्रिय है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 4 बार छत्तीसगढ़ दौरा कर चुके हैं. इसमें रायपुर बिलासपुर और बस्तर संभाग का दौरा कर चुके है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads