कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व में टीएस सिंहदेव का बढ़ा कद, चुनाव से पहले डिप्टी CM को बड़ी जिम्मेदारी - CGKIRAN

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व में टीएस सिंहदेव का बढ़ा कद, चुनाव से पहले डिप्टी CM को बड़ी जिम्मेदारी


 देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा और साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव समिति का गठन किया है। छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले है. इसकी तैयारियां तेजी से चल रही है. कांग्रेस ने इसी बीच केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) का गठन कर दिया है. इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत 16 लोगों की टीम बनाई गई है. राज्यों के विधानसभा चुनाव के पहले डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव का कांग्रेस पार्टी के भीतर कद बढ़ा है. कांग्रेस की 16 सदस्यीय नई केंद्रीय चुनाव समिति समिति में जगह मिली है।

उनके साथ ही इस लिस्ट में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अंबिका सोनी, अधीर रंजन चौधरी, सलमान खुर्शीद, मधुसूदन मिस्त्री, एन. उत्तम कुमार रेड्डी, के जे जियोग्रे, प्रीतम सिंह, मोहम्मद जावेद, अमी याज्ञनिक, पीएल पुनिया, ओंकार मरकाम और केसी वेणुगोपाल के नाम शामिल हैं। इसमें छत्तीसगढ़ से जुड़े नेताओं की बात करें तो पीएल पुनिया छत्तीसगढ़ के प्रभारी रह चुके हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत में पुनिया की बड़ी भूमिका मानी जाती है. इसके अलावा प्रीतम सिंह को कांग्रेस के नई चुनाव समिति में जगह दी गई है जो छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाए गए हैं.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के साथ राजस्थान , मध्यप्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत तक होने वाले है. इसको लेकर तैयारी चल रही है. वहीं छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर कांग्रेस पार्टी की लगातार बैठके चल रही है. प्रदेश चुनाव समिति पिछले 2 दिन बैठक कर पहली लिस्ट को लेकर नामों को फाइनल कर रही है. अब केंद्रीय चुनाव समिति की मुहर लगाने के बाद कांग्रेस इसी सप्ताह प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है.

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads