प्रदेश के किसानों के खातें में आज आएगा पैसा, टिकट वितरण पर मंथन करेंगे शाह
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का लेकर बिगुल बज चुका है। इसके चलते प्रदेश में केंद्रीय स्तर के नेताओं का दौरा जारी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में नेताप्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक बार फिर गुरूवार 28 सितम्बर को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के भिलाई में दौरे के बाद गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। खरगे बलौदाबाजार-भाटापारा के सुमाभाठा में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में शामिल होकर किसान-मजदूरों को साधेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे सम्मेलन में मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना का शुभारंभ भी करेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद होंगे। कृषकों और श्रमिकों को न्याय योजनाओं व श्रमिक योजनाओं की राशि का वितरण किया जाएगा। वहीं भाजपा में जीत का मंत्र देने भाजपा नेता व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी रायपुर में चुनावी रणनीति बनाने के लिए पहुंच रहे हैं। शाह प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में चुनावी रणनीति बनाकर सत्ता वापसी के लिए मंत्र फूंकेंगे। इसमे भाजपा की दूसरी लिस्ट की भी चर्चा की जा सकती है और २-3 दिनी के अन्दर भाजपा की दूसरी लिस्ट जरी हो सकती है.
इस सम्मेलन में खरगे राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, गन्ना प्रोत्साहन योजना के हितग्राहियों के बैंक खाते में राशि अंतरण के साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को सामग्री एवं चेक वितरित करेंगे.
टिकट वितरण पर मंथन करेंगे शाह
देश की राजनीति का चाणक्य माने जाने वाले केंद्रीय गृहमंत्री शाह तीन महीने के भीतर पांचवीं बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। शाह 28 सितंबर की दोपहर 12:45 बजे रायपुर के माना विमानतल पहुंचेंगे। वह राजस्थान से सीधे रायपुर आएंगे और भाजपा कार्यालय में विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक लेंगे। पार्टी सूत्रों की मानें तो बैठक में दूसरी सूची के प्रत्याशियों को लेकर मंथन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में जहाँ कांग्रेस के बड़े बड़े नेता आ रहे है वहीँ दूसरी तरफ भाजपा की परिवर्तन यात्रा का समापन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर और तीन अक्टूबर को जगदलपुर आ रहे हैं। चार अक्टूबर को प्रियंका गांधी का संभावित दौरा है। प्रियंका गांधी का दौरा कांकेर में होना संभावित है। जिसमें मेडिकल कालेज का शिलान्यास और पंचायतीराज के जन प्रतिनिधियों का सम्मेलन है।