छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़िया खेलों को संरक्षित करने और आगे बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की गई है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लेकर पूरे प्रदेश में लोगों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं में इन खेलों में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। गांव-गांव में खेलों के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार हुआ है। महिलाओं ने भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27 सितम्बर को रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में पहुंचे। जहां पर उन्होंने राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के समापन समारोह में शिरकत की। बता दें कि राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 25 से 27 सितंबर तक आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का दो सालों से आयोजन किया जा रहा है. इसमें विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में खेले जाने वाले 16 खेल विधाएं शामिल हैं. संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक में विजयी प्रतिभागीयो ने राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में शामिल हो कर उम्दा प्रदर्शन करते हुऐ संभाग सरगुजा व सूरजपुर जिला का परचम लहराया. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सूरजपुर जिले ने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की विभिन्न विधाओं में भाग ले कर राज्य में सूरजपुर जिला आगे रहा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में सूरजपुर जिले के 141 खिलाड़ियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. जिसमें 65 पुरुष व 76 महिला खिलाड़ियों ने 16 खेलों में अपनी प्रतिभा व कौशल का प्रदर्शन किया.
छत्तीसगढ़ियां ओलंपिक में सूरजपुर जिला ने परचम लहराया, छह गोल्ड, चार सिल्वर और आठ ब्रॉन्ज मेडल जीते
Saturday, September 30, 2023
Edit
छत्तीसगढ़िया खेलों को संरक्षित करने और आगे बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की गई है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लेकर पूरे प्रदेश में लोगों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं में इन खेलों में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। गांव-गांव में खेलों के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार हुआ है। महिलाओं ने भी इसमें बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 27 सितम्बर को रायपुर के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में पहुंचे। जहां पर उन्होंने राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के समापन समारोह में शिरकत की। बता दें कि राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 25 से 27 सितंबर तक आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का दो सालों से आयोजन किया जा रहा है. इसमें विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में खेले जाने वाले 16 खेल विधाएं शामिल हैं. संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक में विजयी प्रतिभागीयो ने राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में शामिल हो कर उम्दा प्रदर्शन करते हुऐ संभाग सरगुजा व सूरजपुर जिला का परचम लहराया. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सूरजपुर जिले ने छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की विभिन्न विधाओं में भाग ले कर राज्य में सूरजपुर जिला आगे रहा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सरदार बलवीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में सूरजपुर जिले के 141 खिलाड़ियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. जिसमें 65 पुरुष व 76 महिला खिलाड़ियों ने 16 खेलों में अपनी प्रतिभा व कौशल का प्रदर्शन किया.
संभाग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय तीनों स्तर में सर्वाधिक पदक सूरजपुर जिले ने प्राप्त किया. जिले का रस्सी कूद, बांटी कंचा, सांगली, लंगडी दौड़ और बिल्लस जैसे खेलों में शानदार प्रदर्शन रहा. इस पर सूरजपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा छत्तीसगढ़ी ओलंपिक के राज्य स्तरीय आयोजन में प्रदेश के खिलाड़ी सम्मिलित हुए, जिसमें जिले के खिलाड़ियों ने 18 पदक हासिल कर सूरजपुर का मान बढ़ाया है.
Previous article
Next article