छत्तीसगढ़ में जीत के लिए केंद्रीय मंत्री-सांसदों को चुनाव में उतारेगी भाजपा, जल्द जारी होगी दूसरी लिस्ट
प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी जोर शोर से चल रही है. इसमे सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. वहीँ जहाँ एक तरफ सत्तारूढ़ पार्टी अपना सत्ता नही छोड़ना चाहती तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में सत्ता वापसी के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती । इसके लिए भाजपा केंद्रीय मंत्री-सांसदों को चुनाव में उतारने की तैयारी में जुट गई है । मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. वहीं राजस्थान में बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है. इसको लेकर सभी के मन में ये सवाल है कि आखिर राजस्थान में टिकट बंटवारें में इतनी देरी क्यों हो रही है. सूत्रों के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी राजस्थान चुनाव में वसुंधरा राजे सिंधिया को कोई बड़ी भूमिका दे सकती है. इसके बाद कयास ये भी हैं कि पार्टी उन्हें कथित तौर पर संतुष्ट करने के लिए कोई अहम रोल दे सकती है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर पहुंचे। उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष भी थे। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर के डूमरतराई स्थित प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी नेताओं की करीब 7 घंटे तक बैठक ली। नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ मंत्रणा की। पार्टी सूत्रों की मानें तो प्रदेश भाजपा मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में लगभग 7 घंटे तक चली बैठक के दौरान उम्मीदवारों के चयन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की छत्तीसगढ़ की आगामी यात्राओं पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर में और तीन अक्टूबर को जगदलपुर (बस्तर) में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं। चुनावी मुद्दों के साथ ही मोदी की सभा में अधिक से अधिक भीड़ लाने का भी लक्ष्य रखा गया है।
चर्चा है कि मध्य प्रदेश की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी कई सांसदों को टिकट दिया जा सकता है. एक अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगाई जाएगी. 3 अक्टूबर को जगदलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा होनी है. ऐसे में माना जा रहा है कि पीएम मोदी की सभा के बाद प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की जाएगी. मैराथन बैठक खत्म होने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राष्ट्रीय नेताओं ने राज्य में चल रहे चुनावी अभियान की समीक्षा की है. पीएम मोदी की होने वाली सभाओं को लेकर बातचीत की गई है. बीजेपी दमदारी से चुनाव लड़ेगी.