आज बिलासपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी, 'ग्रामीण आवासीय योजना' की करेंगे शुरुआत - CGKIRAN

आज बिलासपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी, 'ग्रामीण आवासीय योजना' की करेंगे शुरुआत


 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने में महज ढाई महीने ही शेष बचे हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है। लगातार कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के दौरे हो रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को राज्य स्तरीय आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होने तखतपुर के परसदा गांव पहुंच रहे हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा समेत कई  मंत्री व कांग्रेसी नेता शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास न्याय योजना के तहत दूर-दराज के इलाकों में मकानों के निर्माण के लिए प्रत्येक लाभार्थी को 1.30 लाख रुपये और मैदानी इलाकों में 1.20 लाख रुपये दिए जाएंगे. इस कार्यक्रम में 524 करोड़ रुपये के 185 विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन होगा।

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी का ये तीसरा दौरा रहेगा। इसके पहले वो कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय अधिवेशन में नवा रायपुर आए थे। फिर 2 सितंबर को नवा रायपुर के मेला ग्राउंड में युवा सम्मेलन को संबोधित किया था। अब तीसरी बार 25 सितंबर को बिलासपुर आ रहे हैं। दूसरी ओर 28 सितंबर को बलौदाबाजार में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे चौथी बार छत्तीसगढ़ आएंगे। खड़गे बलौदाबाजार में किसान न्याय योजना, गोधन योजना, भूमि श्रमिक न्याय योज इसके अलावा 4 अक्टूबर को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का कांकेर दौरा प्रस्तावित है। हालांकि उनका दौरा फाइनल नहीं हुआ है। कांकेर में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास होगा। दूसरी ओर पंचायती राज और नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन भी होगा।  बेरोजगारी भत्ता आदि वितरित करेंगे। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे चौथी बार प्रदेश आ रहे हैं।

लोकसभा सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 सितंबर को बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखण्ड के ग्राम सकरी में आयोजित ‘आवास न्यास सम्मेलन’ में स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा सरगुजा और बस्तर संभाग में 2594 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे. इनमें 416 शिक्षकों और 2178 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. इन शिक्षकों की नियुक्ति से निश्चित ही शिक्षा व्यवस्था मजबूत होगी. 

लाखों परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं-  एमजीएएनवाई के तहत दूर-दराज के इलाकों में मकानों के निर्माण के लिए प्रत्येक लाभार्थी को 1.30 लाख रुपये और मैदानी इलाकों में 1.20 लाख रुपये दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 6,99,439 योग्य लाभार्थियों को भी इस योजना से फायदा मिलेगा. यह लाभार्थी स्थायी प्रतीक्षा सूची में शामिल हैं, लेकिन इन्हें इस योजना का फायदा अभी तक नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय सरकार के लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाने की वजह से इन 6,99,439 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों की मंजूरी नहीं मिली.

30 सितंबर को पीएम मोदी की बिलासपुर में ही तीसरी आमसभा-  चुनावी साल में रायपुर संभाग के बाद पीएम मोदी का बिलासपुर जिले में आम सभा होने जा रही है। ऐसे में विधानसभा चुनाव से हिसाब से बेहद अहम मानी जा रही है। यहां पर पीएम मोदी कई केंद्रीय योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही मतदाताओं को प्रभावित भी कर सकते हैं। कुछ बड़ा एलान भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी बिलासपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads