महिला समृद्धि सम्मेलन : केंद्र सरकार पर बरसीं प्रियंका , कहा- 'गरीब और मिडिल क्लास महंगाई में पिस रहा'
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के भिलाई का दौरा किया. यहां उन्होंने सीएम भूपेश बघेल के साथ महिला समृद्धि सम्मेलन में 309.56 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरा. भिलाई में आयोजित महिला समृद्धि सम्मेलन में प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, आज महिलाओं के चेहरे पर दिखा कि सरकार ने उनके लिए कुछ किया है इसलिए महिलाएं खुश हैं. उन्होंने बताया कि पहली बार हमने रोजगार व्यवसाय शुरू किया है. गोबर से कई प्रकार की चीज बनाई जा रही है. स्वसहायता समूह में महिलाएं काम कर रही है. आज छत्तीसगढ़ महतारी को देखकर लगता है कि छत्तीसगढ़ महतारी के एक हाथ में छत्तीसगढ़ की संस्कृति सभ्यता का फलक है और दूसरे हाथ में विज्ञान और तकनीक का धनुष है. महिलाएं इस देश की रीढ़ की हड्डी हैं। महिलाएं पूरे समाज का, परिवार का बोझ उठाती हैं। महिलाओं को और भी सशक्त बनाने के लिए भूपेश बघेल सरकार काम कर रही है। 10 लाख से अधिक महिलाएं 2018 से स्व सेवा समूह से जुड़ी हैं। मैं उनसे बातचीत की, जो पहले काम नहीं पा रही थी, अब उन्हें मौका मिल गए हैं। थोड़े-थोड़े पैसा इकट्ठे कर छोटा से व्यापार शुरू किया है। उसे छोटे से व्यापार के जरिए अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर आगे बढ़ा रही हैं। उन्होंने भूपेश सरकार की कई योजनाओं का बखान किया। भूपेश सरकार का एक विजन है। वह आपके आज के लिए नहीं कल के लिए भी काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में सरकार है जो पुरानी राजनीति के उसूलों पर चल रही है. केंद्र की सरकार ने सिर्फ जनता के अधिकारों को छीना है. छत्तीसगढ़ सरकार ने पैसा जनता के जेब में पैसा डाला है. देश की बड़ी बड़ी सम्पत्तियां बंदरगाह एयरपोर्ट, रेलवे सब बेचने का काम किया जा रहा है. देश की जनता की सम्पत्ति को कुछ हाथों में बेचा जा रहा है. केन्द्री की नीतियों से जनता का नुकसान हो रहा है. कांग्रेस की नीतियां ऐसी है कि इन सब से बचाने का काम कर रहे हैं. महंगाई, बेरोजगारी और मोदी सरकार की नीतियों को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि किसान एक दिन में 27 रुपये कमा रहे हैं तो वहीं पीएम मोदी के उद्योगपति दोस्त एक दिन में 1,600 करोड़ रुपये कमा रहे हैं।
सुआ नर्तकों के साथ प्रियंका गांधी ने किया नृत्य
छत्तीसगढ़ में सुवा नाच बेहद लोकप्रिय है। दीपावली के आसपास सुवा को एक टोकरी में रखकर महिलाएं यह नृत्य करती हैं। इसके माध्यम से वे अपने सुखदुख साझा करती हैं। सुवा गीत के माध्यम से वे अपनी आवाज की भी अभिव्यक्ति करती हैं और अपने समय के समाज के बारे में भी बताती हैं। तोते के जैसे हरे वस्त्रों में समूह में किया गया यह नृत्य बेहद आकर्षक होता है। प्रियंका गांधी ने जब यह नृत्य देखा तो वे भी सुआ नर्तकों के साथ समूह में शामिल हो गईं और साथ ही थिरकने लगीं।
भूपेश सरकार की तारीफ की
गरीब, मीडिल क्लास के लोग महंगाई से पीस रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार ने इस दौर में आपकी महंगाई के लिए कई काम किए हैं। आज छत्तीसगढ़ का किसान खुश है। छत्तीसगढ़ में ही खेती किसानी करने वाले लोग आगे बढ़ रहे हैं। बाकी सभी जगह किसान डीजल, खाद यूरिया, बीज के दाम बढ़ाने की वजह से परेशान हैं। बहुत कम कमा पा रहे हैं। देश में सबसे ज्यादा धान की कीमत छत्तीसगढ़ में ही मिल रही है। गन्ना, मक्का, कोदो, रागी, तिलहनी इनके किसानों का अतिरिक्त लाभ मिल रहा है। मिलेट्स को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार की जमकर तारीफ की।